MP : रीवा कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही : दो दर्जन से ज्यादा पूर्व सरपंच व सचिवों पर गाज गिरी, सभी से वसूली करने के दिए आदेश : जिले में मचा हड़कंप

 
MP : रीवा कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही : दो दर्जन से ज्यादा पूर्व सरपंच व सचिवों पर गाज गिरी, सभी से वसूली करने के दिए आदेश : जिले में मचा हड़कंप

रीवा. भ्रष्टाचार के आरोप में REWA के दो दर्जन से ज्यादा पूर्व सरपंच व सचिवों पर गाज गिरी है। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने इन सभी से वसूली का आदेश जारी किया है। कलेक्टर के आदेश जारी करने के बाद से जिले में हड़कंप मचा है।

दिनदहाड़े पिटाई का VIDEO वायरल : रीवा-सेमरिया मार्ग पर पुराने लेन-देने को लेकर दो युवकों में जमकर चले डंडे, हाथ जोड़कर लगाते रहें छोड़ने की गुहार, लोग तमाशा देखते रहें

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चंद्रपुर त्योंथर की पूर्व सरपंच रूपादेवी से 34,9,749 रूपये, रूक्मणी प्रताप सिंह पूर्व सरपंच से 75,000 रूपये, शिवेंद्र सिंह पूर्व सचिव से 14,8510 रूपये, मौजीलाल पूर्व सरपंच से 15,8461 रूपये, रामकृपाल हरिजन पूर्व सरपंच से 23,3472 रूपये तथा अशोक पांडेय पूर्व सचिव से 22,003 रूपये की वसूली का आदेश जारी किया गया है।

 'सूत्र सेवा योजना' की बसों की खरीदारी करने वाले संचालक के साथ 1.30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी : 7 बसों का पैसा लेकर दे दी सिर्फ 4 बसें : FIR दर्ज

इसी प्रकार ग्राम पंचायत बुदामा त्योंथर के पूर्व सरपंच रामआश्रय से 15,0945 रूपये, ग्राम पंचायत डोडकिया त्योंथर के पूर्व सरपंच निर्मल देवी से 87,809 रूपये, कुसुमकली पूर्व सरपंच से 19,0,188 रूपये, संतोष सिंह पूर्व सचिव से 49,476 रूपये, ग्राम पंचायत ढ़खरा त्योंथर के पूर्व सरपंच मुन्नीबाई से 4,000 रूपये, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनिया से 22,3,258 रूपये, कमलेश कुमार गौतम पूर्व सचिव से 26,3, 258 रूपये तथा ग्राम पंचायत बरूआ त्योंथर के पूर्व सरपंच कौशिल्यादेवी से 94,0,303 रूपये, पूर्व सचिव राम सिंह से 32,2,769 रूपये और प्रभाकर सिंह से 67,4,500 रूपये की वसूली होगी।

रीवा में डबल मर्डर का मामला अपडेट : दोनों युवकों की एक ही जैसे हुई हत्या, शव के आसपास खून से मिले पत्थर एवं गांजा, चिलम और देसी शराब भी मिले

कलेक्टर ने त्योंथर जनपद अन्तर्गत पंछा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच सूर्यकली से 24,034 रूपये, संतलाल कोल से 10,1,080 रूपये, दिनेश तिवारी पूर्व सचिव से 12,5, 114 रूपये, ग्राम पंचायत पर पटहट त्योंथर के पूर्व सरपंच शैल कुमारी कुर्मी से 41,0,500 रूपये, पूर्व सचिव संतोष सिंह से 15,0,000 रूपये, ग्राम पंचायत घटेहा त्योंथर के पूर्व सरपंच रामधनी से 28,2,721 रूपये, सत्यभामा से 32,1,058 रूपये, राम जी यादव से 19,4,415 रूपये, कृपाशंकर शुक्ला पूर्व सचिव से 19,4,415 रूपये तथा जनपद सिरमौर के ग्राम पंचायत लैन बधरी के पूर्व सरपंच मान सिंह से 22,8,500 रूपये, पूर्व सचिव किरण सिंह से 22,8,500 रूपये और जवा जनपद अंतर्गत भनिगवां पंचायत के पूर्व सरपंच भगवानदीन प्रजापति से 11,8,500 रूपये व पूर्व सचिव रामकुशल से 11,8,500 रूपये की वसूली के आदेश दिए हैं।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News