RAKSHA BANDHAN SPECIAL : 20 और 21 अगस्त को रीवा से हबीबगंज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन : ये होगा रूट

 

RAKSHA BANDHAN SPECIAL : 20 और 21 अगस्त को रीवा से हबीबगंज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन : ये होगा रूट

रीवा। रक्षाबंधन पर लोगों की भीड़ को देखते हुए भोपाल रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। हबीबगंज और रीवा के बीच रक्षाबंधन के लिए ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 20 और 21 को चलेगी। इसके साथ ही रीवा से हबीबगंज से 22 और 23 अगस्त को चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित है। इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

1.गाड़ी संख्या : 01657

ट्रेन का नाम : हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल

दिन : 20 और 21 अगस्त को

प्रारंभिक स्टेशन : हबीबगंज स्टेशन से रात 9.30 बजे

2.गाड़ी संख्या : 01658

ट्रेन का नाम : रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट स्पेशल

दिन : 21 अगस्त को

प्रारंभिक स्टेशन : रीवा स्टेशन से सुबह 7.55 बजे

कोच कम्पोजीशन : इस गाड़ी में सेकंड एसी का 1, थर्ड ऐसी के 2, स्लीपर क्लास के 10, जनरल के 6 और 2 एसएलआर/डी सहित कुल 21 डिब्बे रहेंगे।

3. गाड़ी संख्या : 01660

ट्रेन का नाम : रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट स्पेशल

दिन : 22 और 23 को

प्रारंभिक स्टेशन : रीवा स्टेशन से रात 11.40 बजे

4.गाड़ी संख्या : 01659

प्रारंभिक स्टेशन : हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल

दिन : 23 अगस्त को

कोच कम्पोजीशन : इस गाड़ी में सेकंड एसी का 1, थर्ड ऐसी के 2, स्लीपर क्लास के 10, जनरल के 6 और 2 एसएलआर/डी सहित कुल 21 डिब्बे रहेंगे।

Related Topics

Latest News