यात्रीगण कृपया ध्यान दें : देश की राजधानी से अम्बिकापुर से नई दिल्ली तक 14 जुलाई से होगा सीधा जुड़ाव

 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : देश की राजधानी से अम्बिकापुर से नई दिल्ली तक 14 जुलाई से होगा सीधा जुड़ाव

शहडोल संभाग सहित आसपास के जिले के लोगों के लिए रेल्वे विभाग ने खुशखबरी भरी सौगात दी है। खुशखबरी ये है कि, अब एक नई ट्रेन का शुभारंभ आगामी गुरुवार यानी 14 जुलाई को होने जा रहा है।

जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर से नई दिल्ली (Ambikapur to New Delhi) तक यह नई ट्रेन चलाई जा रही है। जो सुबह 9 बजे अंबिकापुर से प्रारंभ होगी और प्रयागराज, फतेपुर, कानपुर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।

(Will start from Ambikapur and reach Delhi via Prayagraj, Fatepur, Kanpur) ऐसा माना जा रहा है कि, सरगुजा, सुरजुपर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, कटनी व सतना (Surguja, Surjupar, Korea, Manendragarh, Shahdol, Anuppur, Umaria, Katni and Satna) आदि जिले के वासियों के लिए यह ट्रेन संजीवनी के रूप में साबित होगी।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : देश की राजधानी से अम्बिकापुर से नई दिल्ली तक 14 जुलाई से होगा सीधा जुड़ाव

इस नई ट्रेन के शुरू होने से शहडोल, अनूपपुर व उमरिया (Shahdol, Anuppur and Umaria)जिले के लोगों का देश की राजधानी से सीधा जुड़ाव होगा। अब यहां के लोगों को व्यापार के लिए ट्रेनों को बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही इलाज ले लिए दिल्ली जाने वालों को भी काफी सहूलियत होगी।

शिक्षा के लिए दिल्ली की दौड़ लगाने वाले युवाओं के लिए भी फायदेमंद होगी। राजनैतिक दृष्टिकोण से भी नेताओं को दिल्ली पहुंचना आसान होगा। संभागवासियों के समय और धन दोनों की ही बचत होगी।

Related Topics

Latest News