LIVE REWA ROAD SHOW : बीजेपी महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास को जिताने CM ने रीवा में झोंकी ताकत, असफल रहा मिशन

 

LIVE REWA ROAD SHOW : बीजेपी महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास को जिताने CM ने रीवा में झोंकी ताकत, असफल रहा मिशन

रीवा। भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे विशेष विमान से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से चलकर 11 बजे रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। इसके बाद कार द्वारा रीवा शहर आएंगे। यहां सिरमौर चौराहे में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद रोड शो के वाहन में सवार होंगे। चर्चा है कि रोड शो संपन्न होने पर दोपहर के बाद रवाना हो जाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपने निज सचिव अवधेश तिवारी को पद से हटाया

रीवा में CM का प्रचार-प्रसार जारी 

नगरीय चुनाव की कमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संभाल ली है। प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन 11 जुलाई की सुबह 11 बजे से CM रोड शो करने के लिए रीवा पहुंचे है। वे भाजपा प्रत्याशी प्रबोध व्यास के समर्थन में शहर की मुख्य गलियों से गुजर कर वोट मांगेंगे। सूत्रों की मानें तो 24 साल से भाजपा के कब्जे वाली महापौर सीट पर इस बार कांग्रेस ने पेंच फंसा दी है। ऐसे में मुख्यमंत्री रोड शो कर विकास के नाम पर वोट करने की अपील करेंगे।

बताया गया कि सोमवार को रोड शो सिरमौर चौराहे से जयस्तंभ के बीच निकाला जाएगा। इसके पहले सिरमौर चौराहे में बीजेपी के शीर्ष नेता एकत्र होंगे। फिर सीएम की मौजूदगी में रोड शो सिरमौर चौराहे से प्रारंभ होकर अमहिया मार्ग से होते हुए कला-मंदिर मार्ग, वेंकट मार्ग से होते हुए जयस्तंभ के पास रोड शो का समापन होगा। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान महापौर पद के प्रत्याशी सहित 45 वार्ड पार्षदों को जिताने की मांग करेंगे।

रोड शो के दौरान ऐसी होगी ट्रैफिक व्यवस्था

- धोबिया टंकी से अस्पताल चौराहा की ओर जाने वाला ट्रैफिक।

- सुभाष चौक से सिरमौर चौराहा की ओर जाने वाला ट्रैफिक।

- कॉलेज चौराहा से शिल्पी प्लाजा की ओर जाने वाला ट्रैफिक।

- जय स्तंभ से प्रकाश चौराहा की ओर जाने वाला ट्रैफिक।

- अस्पताल चौराहे से अमहिया की ओर जाने वाला ट्रैफिक।

- प्रकाश चौराहा से शिल्पी प्लाजा की ओर जाने वाला ट्रैफिक।

- सुभाष चौराहा से सिरमौर चौराहा ट्रैफिक।

- इस दौरान चोरहटा बाईपास से रीवा की ओर आने वाला ट्रैफिक इटोरा की ओर डायवर्ट रहेगा।

यहां का ट्रैफिक समय-समय पर ब्लॉक होगा

- बनकुइयां ढेकहा की और आने वाला ट्रैफिक।

- बड़ी पुल से जयस्तंभ की ओर आने वाला ट्रैफिक।

- बड़ी पुल से व्यंकट तिराहा की ओर आने वाला ट्रैफिक।

- प्रकाश चौराहा से शिल्पी प्लाजा की और आने वाला ट्रैफिक।

- सिरमौर चौराहा से अमहिया की ओर आने वाला ट्रैफिक।

- प्रकाश चौराहा से स्टैच्यू चौराहा की ओर जाने वाला ट्रैफिक।

- यहां आवश्यकता पड़ने पर ट्रैफिक को बंद एवं चालू किया जाएगा।

रोड शो के दौरान पार्किंग व्यवस्था

- मानस भवन पार्किंग

- शिल्पी प्लाजा पार्किंग

- मार्तंड स्कूल पार्किंग

- स्वागत भवन पार्किंग

- प्रकाश चौराहा पार्किंग

Related Topics

Latest News