Indian railway की अच्छी पहल ; छठ पर्व पर दो ट्रिप चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, इटारसी, जबलपुर और सतना स्टेशन होकर गुजरेगी

 
image

त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने दो अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (unreserved special train) चलाने का निर्णय लिया है। यह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus-Danapur- Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) के बीच दो-दो ट्रिप और पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य एक- एक लगाएगी। ट्रेन इटारसी, जबलपुर और सतना (Itarsi, Jabalpur and Satna) स्टेशनों होकर गुजरेगी।

गाड़ी संख्या 01411 सीएसएमटी- दानापुर स्पेशल ट्रेन (CSMT- Danapur Special Train) 26 और 29 अक्टूबर को सीएसएमटी स्टेशन (CSMT Station) से 11:55 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन 00:20 बजे इटारसी, 04:30 बजे जबलपुर, 8. 25 सतना और 17 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01412 दानापुर- सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन (Danapur - CSMT Special Train) 27 एवं 30 अक्टूबर को दानापुर से 19.55 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन 4:25 बजे सतना, 7 बजे जबलपुर, 10.40 बजे इटारसी और 23.50 बजे पुणे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 16 सामान्य एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्या 01415 पुणे दानापुर स्पेशल ट्रेन (Pune Danapur Special Train) 28 को पुणे से 10 बजे रवाना होगी। यह 13.15 बजे इटारसी, 16.50 बजे जबलपुर, 19:45 बजे सतना ​​​​​​​और अगले दिन 8:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01416 दानापुर पुणे स्पेशल ट्रेन (Danapur Pune Special Train) 29 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह 19:40 बजे सतना,​ 22:15 बजे जबलपुर पहुंचकर अगले दिन 01:50 बजे इटारसी ​​​​​​​और 16:30 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

Related Topics

Latest News