MP LIVE : दमोह जिले के हटा थाना में पदस्थ दो पुलिस आरक्षकों की सड़क हादसे में मौत, कार सवार 5 लोग घायल

 
image
DAMOH NEWS : दमोह जिले के हटा थाना में पदस्थ दो पुलिस आरक्षकों (two police constables) की सड़क हादसे में मौत हो गई। गुरुवार रात करीब 11 बजे दोनों आरक्षक अपने साथी आरक्षक और अपने बस ऑपरेटर्स (constables and bus operators) दोस्त के साथ ढाबे से खाना खाकर वापस हटा लौट रहे थे। रास्ते में इनकी बोलेरो (bolero) बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें कार सवार सभी 5 लोग घायल हो गए। घायलों को हटा अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया। दो आरक्षकों की हालत नाजुक थी, जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया। जहां देर रात उनकी मौत हो गई। तीनों आरक्षक ड्यूटी पर नहीं थे।
ढ़ाबे पर खाना खाने गए थे पांचों
देर रात घायल अवस्था में जिला अस्पताल (district hospital) Mपहुंचे बस ऑपरेटर शशांक गर्ग (Bus Operator Shashank Garg) ने बताया कि वह अपने दोस्त आरक्षक राजीव शुक्ला, आरक्षक विमलेश और आरक्षक नरेश अहिरवाल (Constable Rajeev Shukla, constable Vimlesh and constable Naresh Ahirwal) के अलावा राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) के साथ अंगीठी ढाबा से खाना खाकर बोलेरो से वापस हटा लौट रहे थे। एसबीएन कॉलेज (SBN College) के पास अचानक उन्हें लगा कि जैसे किसी ने उनके वाहन में पीछे से टक्कर मारी है। जब तक वह कुछ समझ पाते उनकी कार पलट कर खाई में गिरी।
हटा टीआई एचआर पांडे (TI HR Pandey) ने बताया कि खबर मिली है कि जबलपुर (JBALPUR) में इलाज के दौरान घायल आरक्षक राजीव शुक्ला और नरेश अहिरवाल (constables rajeev shukla and naresh ahirwal) की मौत हो गई है। वहीं तीन घायल दमोह जिला अस्पताल (Damoh District Hospital) में भर्ती है। टीआई पांडे ने बताया कि हादसे के शिकार तीनों आरक्षक ड्यूटी पर नहीं थे।
आरक्षक नरेश कोर्ट ड्यूटी (court duty) पर तैनात थे, जिनकी ड्यूटी शाम 5 बजे समाप्त हो जाती है। दूसरे आरक्षक राजीव शुक्ला सीएम ड्यूटी से लौटे थे, जिन्होंने दमोह लाइन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद हटा में आमद नहीं दी थी। तीसरा घायल आरक्षक विमलेश बस स्टैंडकारी में तैनात था, जिसकी ड्यूटी सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक की होती है। ड्यूटी के बाद वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाने गया था, तब यह हादसा हुआ है।

Related Topics

Latest News