AP SSC 10th Result 2024 : आंध्र प्रदेश बोर्ड SSC (10वीं) का रिजल्ट घोषित, 86.69% हुए पास, यह से चेक करे अपना रिजल्ट

 
image

AP SSC Result 2024 Declared: आंध्र प्रदेश बोर्ड एसएससी परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. कुल 86.69% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. एग्जाम में परीक्षा 6 लाख लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे. परीक्षा 31 मार्च को समाप्त हुई थी. आंध्र प्रदेश बोर्ड SSC (10वीं) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. एसएससी परीक्षा में कुल 86.69% स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. नतीजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आंध्र प्रदेश (BSEAP) की आधिकारिक वबेसाइट results.bse.ap.gov.in पर जारी किए गए हैं. रिजल्ट आंध्र प्रदेश के स्कूल शिक्षा आयुक्त, एस सुरेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया. एसएससी परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए नतीजे चेक कर सकते हैं. छात्र यहां दिए गए लिंक पर अपने रोल नंबर दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बता दें कि आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं परीक्षा में इस बार करीब 6 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. रिजल्ट के साथ बोर्ड विषयवार पास प्रतिशत की लिस्ट भी जारी कर दी है.प्रथम भाषा में 96.47%, अंग्रेजी माध्यम में 92.32 %, तेलुगु माध्यम में 71.08 प्रतिशत, उर्दू माध्यम में 87.92 प्रतिशत, कन्नड़ में 56.84 प्रतिशत, तमिल में 94.62 प्रतिशत और उड़िया माध्यम में कुल 94.91 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं.

AP SSC Result 2024 ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट results.bse.ap.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर SSC Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर दर्ज करें.
  • मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
 

कक्षा 10वीं  परीक्षा रिजल्ट पिछले साल 6 मई को घोषित किए गए थे, जिसमें कुल 72.26 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। आपको बता दें, एपी एसएससी के लिए इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 6.54 लाख छात्र पंजीकृत थे। एपी एसएससी बोर्ड परीक्षाएं 3,473 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं, जिसमें पंजीकृत छात्रों को समायोजित करने के लिए 30,234 परीक्षा कक्ष उपलब्ध कराए गए थे। परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। रिजल्ट  आधिकारिक वेबसाइट और लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर देख सकते हैं और वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां बने रहें।

AP SSC 10th Result 2024 Live: पार्वतीपुरम मान्यम के छात्र हैं सबसे आगे, 96.37% हुए सफल

AP SSC 10th Result 2024 Live: एपी एसएससी में इस साल पार्वतीपुरम मान्यम जिले में छात्रों का पास प्रतिशत 96.37%  है। जो जिले वाइज लिस्ट में सबसे आगै है। पिछले साल भी पार्वतीपुरम मान्यम के छात्रों ने 87.47% के साथ जिले वाइज पहला स्थान हासिल किया था। इस साल
कुरनूल 62.47%  के साथ जिले वाइज लिस्ट में सबसे नीचे है।


AP SSC 10th Result 2024 Live: लगभग 70 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी मिली है

AP SSC 10th Result 2024 Live: एपी एसएससी में इस साल प्रथम श्रेणी में 69.26 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 11.87 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में 5.6 प्रतिशत छात्र- छात्राएं शामिल हैं। जिसका मतलब ये है कि इस साल लगभग 70 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी मिली है।

AP SSC 10th Result 2024 Live: पार्वतीपुरम मान्यम के छात्र हैं सबसे आगे, 96.37% हुए सफल
AP SSC 10th Result 2024 Live: एपी एसएससी में इस साल पार्वतीपुरम मान्यम जिले में छात्रों का पास प्रतिशत 96.37%  है। जो जिले वाइज लिस्ट में सबसे आगै है। पिछले साल भी पार्वतीपुरम मान्यम के छात्रों ने 87.47% के साथ जिले वाइज पहला स्थान हासिल किया था। इस साल
कुरनूल 62.47%  के साथ जिले वाइज लिस्ट में सबसे नीचे है।


AP SSC 10th Result 2024 Live: लगभग 70 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी मिली है

AP SSC 10th Result 2024 Live: एपी एसएससी में इस साल प्रथम श्रेणी में 69.26 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 11.87 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में 5.6 प्रतिशत छात्र- छात्राएं शामिल हैं। जिसका मतलब ये है कि इस साल लगभग 70 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी मिली है।

Related Topics

Latest News