Atal Pension Yojana Big Update : अटल पेंशन योजना में हर महीने जमा करें 42 रुपये, जीवनभर पाएं 12 हजार मिलेगी Pension

 
zdvv

Atal Pension Yojana: आप चाहे नौकरी करते हैं या फिर अपना बिजनेस करते हैं, लेकिन बात जब बचत की आती है तो हर कोई बचत करना चाहता है। लोग अपने आज से ज्यादा कल के लिए पैसे बचाने की सोचते हैं। ऐसा इसलिए ताकि भविष्य में आर्थिक दिक्कतें न हो। इसके लिए कोई अपने बैंक खाते में पैसे रखता है, तो कोई किसी योजना में निवेश करता है। पर लोग ऐसी जगह पर निवेश करना पसंद करते हैं, जहां रिटर्न सुरक्षित हो। अगर आप भी ऐसी किसी योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो फिर आप अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं। जहां आपको हर महीने पांच हजार रुपये तक की पेंशन मिल सकती है। आप अगली स्लाइड्स में इस योजना के बारे में और इसमें मिलने वाले लाभ के बारे में जान सकते हैं.

योजना को जानिए:-
योजना का नाम- अटल पेंशन योजना
कौन चलाता है- भारत सरकार
कब शुरू हुई- साल 2015 में
कौन जुड़ सकता है- जिसकी उम्र 18-40 साल के बीच वाले लोग।

कितने निवेश पर कितना रिटर्न?

अगर आप भी इस अटल पेंशन योजना से जुड़कर पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं, तो ले सकते हैं। इसके लिए आप अगर इस योजना में रोजाना सिर्फ सात रुपये यानी हर माह 210 रुपये निवेश करते हैं, तो आपको 60 साल की उम्र के बाद इसका लाभ मिलता है। वहीं, आपको ये निवेश 60 साल तक करना होता है।

वहीं, जब आप 60 साल के हो जाते हैं, तो इसके बाद आपको हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन मिल सकती है। योजना में निवेश का अमाउंट उम्र के हिसाब से कम ज्यादा हो सकता है और इसका असर पेंशन पर भी पड़ता है।

कैसे ले सकते हैं लाभ?

आप अगर इस अटल पेंशन योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए पहले तो अपने नजदीकी बैंक जाएं। फिर यहां जाकर संबंधित अधिकारी से मिलकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद आप योजना का लाभ ले सकते हैं.

Related Topics

Latest News