रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर : 6 एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त, आठ के बदले रूट, सफर करने से पहले पढ़ लीजिये जरूरी खबर

 
IMAGE

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें की रेलवे प्रशासन द्वारा जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली (Katni-Singrauli) खट पर दोहरीकरण कार्य के चलते निवास रोड, भरसेठी, सुरसराईघाट झारा एवं सरई ग्राम स्टेशनों पर दिनांक 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग (pre non interlocking and non interlocking) कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते इस मार्ग से होकर जाने कई रेलगाड़ियों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्ण / आंशिक निरस्त एवं कई के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद गाड़ियों की समयबद्धता में सुधार होगा, रेलगाड़ियों की गति में वृद्धि होगी, परिणामस्वरुप रेल यात्रियों का समय बचेगा।

निरस्त की जाने वाली रेलगाड़ियाँ (Trains to be canceled)

1) गाड़ी संख्या 11651 / 11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस(Jabalpur-Singrauli-Jabalpur Intercity Express), जबलपुर से दिनांक 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक एवं सिंगरौली से दिनांक 14 मार्च से 20 मार्च 2023 तक निरस्त।
2) गाडी संख्या 22165 / 22166 भोपाल सिगरौली-भोपाल एक्सप्रेस (Bhopal Sigrauli-Bhopal Express) भोपाल से दिनांक 11 मार्च, 15 मार्च एवं 18 मार्च 2023 को एवं सिगरौली (Sigrauli) से दिनांक 14 मार्च, 16 मार्च और 21 मार्च 2023 को निरस्त ।

3) गाडी संख्या 22167/11268 सिगरौली-निजामुद्दीन सिंगरौली एक्सप्रेस(Sigrauli-Nizamuddin Singrauli Express), सिंगरौली से दिनांक 12 मार्च और १९ मार्च 2023 को एवं निजामुद्दीन से दिनांक 13 मार्च और 20 मार्च 2023 को निरस्त ।

आंशिक निरस्त की जाने वाली गाड़ी :-

अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवा-कटनी मेमू स्पेशल (Katni-Bargwa-Katni MEMU Special) गाडी दिनांक 13 मार्च से 19 मार्च 2023 तक दोनों दिशाओं में ब्यौहारी से बरगवा के मध्य आंशिक निरस्त।

मार्गपरिवर्तित की जाने वाली रेलगाड़ियाँ (Trains to be diverted)

1) गाड़ी संख्या 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा(Howrah-Bhopal-Howrah), हावड़ा से दिनाँक 13 मार्च 2023 को एवं भोपाल से दिनांक 15 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुडवारा होकर जाएगी।
2) गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस, संतरागाछी से दिनांक 17 मार्च 2023 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।

3) गाड़ी संख्या 19413/19414 अहमदाबाद-कोलकाता - अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद से दिनाँक 15 मार्च २०२३ को एवं कोलकाता से दिनांक 18 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-प दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।

4) गाड़ी संख्या 19607/19608 कोलकाता-मदार जंक्शन कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता से दिनांक 16 मार्च 2023 को एवं मदार जंक्शन से दिनांक 13 मार्च 2023 को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय गढ़वा रोड-पं दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी कटनी मुडवारा होकर जाएगी।

Related Topics

Latest News