Aadhar card को लेकर आई बड़ी अपडेट : एक QR Code में मिल सकेगी पूरी जानकारी, सिर्फ देने होंगे इतने रुपये ...

 
image

Aadhaar Card latest update 2023 : New Feature Big Alert 2023, Aadhar Card New Features: आधार कार्ड हमारे लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है. स्कूल का एडिशन, बैंक का काम हो या अन्य काम सभी में आधार कार्ड की जरूरत होती है. सरकारी योजनाओं से लेकर प्राइवेट बैंक के काम तक आधार कार्ड गारंटेड माना गया है. आधार कार्ड को सिक्योर बनाने के लिए इसमें QR कोड ऐड किया है.

ऑफलाइन कर सकेंगे ये काम
यदि आपके पास PVC आधार कार्ड है तो उसे और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए QR कोड जोड़ा गया है. सरकार का खास मकसद है की हर जानकारी एक कोड से सामने आ जाए. अगर आप अपनी सारी जानकारी चाहते है तो बस आपको अपने मोबाइल में QR कोड को स्कैन करना होगा. इसके बाद सारी जानकारी आपके सामने होगी.

मोबाइल से QR कोड इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. यदि आप PVC आधार कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको मात्र 50 रूपए फीस देनी होगी. PVC कार्ड ATM की तरह बढ़िया कड़क सा हो जाता है. UIDAI की वेवबसाइट पर आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी. 12 अंकों का आधार नंबर डालने के बाद आपको आधार कार्ड से जुडी सारी जानकारी सामने आ जाएगी.

Related Topics

Latest News