CRPF Constable Bharti 2023:10वीं पास के लिए कांस्टेबल बनने का सुनहरा अवसर, 9212 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करे आवेदन
 

 
crpf constable bharti 2023

CRPF Constable Bharti 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, जी हां आपको बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF ) की की तरफ से करीब 9212 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी की जा चुकी है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं 25 अप्रैल 2023 तक आवेदन फार्म भर सकते हैं जैसा कि आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो गई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से कांस्टेबल की इस भर्ती के तहत ड्राइवर, सफाई कर्मचारी, माली, रसोईया, धोबी, नाई मोटर, मैकेनिक, मोची आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी। जैसे की टोटल 9212 पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है इसमें से 9105 पदों पुरुष अभ्यार्थी के लिए और 107 पद महिला अभ्यर्थी के लिए है इच्छुक अभ्यर्थी केंद्रीय रिजर्व बल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं।

CRPF Constable भर्ती 2023 तिथियां 
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से आयोजित की जाने वाली सीआरपीएफ कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन 27 मार्च से शुरू है फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023 है। सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा 1 जुलाई से लेकर 13 जुलाई 2023 के बीच आयोजित होगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। जिसका CRPF Constable Admit Card 2023, 20 जून तक जारी किया जाएगा।

सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 पात्रता 
CRPF कांस्टेबल ड्राइवर के लिए अभ्यर्थी को 10 वीं पास होना चाहिए उसके साथ HMBL ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
मोटर मैकेनिक पद के लिए अभ्यार्थी ITI किया हो साथी साथ 10वीं पास हो। साथ ही साथ 1 वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है।
CRPF Constable अन्य सभी पदों के लिए अभ्यर्थी हाई स्कूल पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में दक्ष होना चाहिए और कार्य किया हो।

आयु सीमा 
सीआरपीएफ कांस्टेबल ड्राइवर के लिए अभ्यर्थी का आयु 21 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
CRPF Constable अन्य सभी पदों में आवेदन फार्म भरने के लिए आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट का प्रावधान है।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 5 वर्ष की छूट और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट है।

महिला पदों की संख्या
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा निकाली 9212 पदों पर निकाली गई भर्ती में से करीब 107 पद महिला के लिए निर्धारित की गई है 

पुरुषों के लिए पदों की संख्या
CRPF Constable भर्ती 2023 के लिए कुल 9212 पद निकाले गए हैं जिसमें से करीब 9105 पद पुरुष के लिए है 

आवेदन फीस
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए ₹100 फीस है वहीं अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और अन्य सभी वर्गों के लिए निशुल्क है। अभ्यार्थी ₹100 की फीस को ऑनलाइन पेमेंट मोड के जरिए पे कर सकते हैं।

शारीरिक योग्यता
सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 महिला अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए ऊंचाई 150 सेंटीमीटर और अन्य वर्ग के लिए 157 सेंटीमीटर निर्धारित है।
अनुसूचित जनजाति के पुरुष वर्ग की ऊंचाई 162.5 सेंटीमीटर और अन्य वर्ग की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
अनुसूचित जनजाति सीना 76 से 81 सेंटीमीटर और 80 से 85 अन्य वर्ग के लिए होना चाहिए।

 

Related Topics

Latest News