MP LIVE : डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट, उमरिया में महसूस हुए भूकंप के झटके

 
IMAGE

मध्य प्रदेश के 6 जिलों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। इसका केंद्र डिंडौरी रहा। यहां सुबह 8 बजकर 43 मिनट 50 सेकेंड पर धरती हिलने पर लाेग डर गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई। जिसका हाइपो सेंटर 10 किमी गहराई पर था। डिंडौरी के साथ ही भूकंप के झटके डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर बालाघाट और उमरिया जिले में महसूस हुए।

image

जबलपुर में भूकंप के झटके सबसे ज्यादा पाटन और रानी दुर्गावती समाधि स्थल के आस-पास महसूस किए गए। इसके अलावा रांझी में भी कुछ जगह पर हलचल हुई। रांझी में रहने वाले राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि मैं सो रहा था, तभी अचानक ऐसा महसूस हुआ, जैसे बेड हिला हो। मैं उठकर बाहर आया तो देखा बहुत से लोग घरों के बाहर निकल आए हैं। भूकंप करीब 8:44 बजे आया था। हालांकि इसकी तीव्रता बहुत कम थी। भूकंप का केंद्र बिंदु जबलपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर डिंडौरी जिले की ओर था।

Related Topics

Latest News