Hartalika Teej 2024 : तीज पर करें ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत, मिलेगा मनचाहा फल
Hartalika Teej : मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। बता दें कि हिंदू धर्म में हरतालिका तीज व्रत का अपना एक विशेष महत्व बताया गया है। हरतालिका तीज के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए कठोर व्रत का पालन करती हैं। इस साल यह व्रत 6 सितंबर, 2024 को रखा जाएगा। इस बीच, पंडित प्रदीप मिश्रा ने हरतालिका तीज पर गजब का उपाय बताया है। इस उपाय के करने से महिलाओं की हर मनोकामना पूर्ण होगी।
हरतालिका तीज पर पंडित प्रदीप मिश्रा का उपाय
पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि हरतालिका तीज पर अगर आप व्रत न भी करें तो अपने आसपास या फिर कहीं भी जहां पर हरतालिका तीज का पूजन होता है। इस दौरान पूजन में जो फुलेरा बांधा जाता है। उस फुलेरा के कम से कम 5 बार दर्शन करना चाहिए। इतना ही नहीं जब फुलेरा का दर्शन करने जाओ तो किसी भी पेड़ की पत्तियों को तोड़कर भगवान शंकर को समर्पित जरूर करें और साथ ही फुलेरा के दर्शन कर थोड़ी देर भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें। इस उपाय के करने से नौकरी, विवाह, धन प्राप्ति, कार्य में सफलता मिलेगी। साथ ही आपके अंदर जो भी मनोकामना है वह भगवान जरूर पूरा करेंगे।