Jio Rs 299 Plan : jio का 349 वाला रिचार्ज 299 में, ऐसे करे रिचार्ज

 
bnvcvbn

Jio Rs 299 Plan : देश की 3 बड़ी प्राइवेट कंपनीज ने टैरिफ में 15-25 फीसदी बढ़ोतरी की हैं. दरअसल सबसे पहले रिलायंस जियो ने टैरिक में बदलाव किए थे और फिर एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया ने भी टैरिफ बढ़ा दिए थे. बता दे जियो ने बढे हुए टैरिक प्लान्स 3 जुलाई से लागू हो जाएंगे. इसी बीच आज हम लोगों को एक ऐसी बात बताने जा रहे रही. जिससे लोगों का जियो का 349 का रिचार्ज 299 में हो जाएगा.

349 का रिचार्ज 299 में कैसे करें (Jio Rs 299 Plan)

Jio Rs 299 Plan

बता देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स को करीब 50 से अधिक प्लान्स ऑफर करती हैं. जिसमे से सबसे लोकप्रिय प्लान 299 का हैं. हालाँकि कल(3 जुलाई) से इस प्लान के लिए यूजर्स को 349 रूपए का भुगतान करना पड़ेगा.

इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB देता मिलता हैं. इसके आलावा इसके साथ 5G अनलिमिटेड प्लान भी मिलता हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक रहती हैं.

बता दे जियो ये सबसे फेमस प्लान बुधवार से 50 रूपए महंगा हो जाएगा. ऐसे में अगर यूजर्स इस प्लान आज ही रिचार्ज करते हैं तो इसके लिए 349 नहीं बल्कि सिर्फ 299 रनों का ही भुगतान करना पड़ेगा.

Jio Rs 299 Plan

इसके आलावा जियो यूजर्स के बीच 749 का प्लान भी हमेशा छाया रहता हैं. इसके अंतर्गत यूजर्स 2 GB डाटा डेली, 100 SMS डेली और अनलिमिटेड कालिंग मिलती हैं. ऐसे में अगर आप इस रिचार्ज को आज ही कर लेते हैं तो आपको सिर्फ 749 रूपए देने होंगे हालाँकि कल से प्लान के लिए जियो यूजर्स 799 रूपए का भुगतान करना पड़ेगा.

एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया ने भी बढाए दाम (Jio Rs 299 Plan)

जियो के आलावा देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कम्पनी और कर्जे की मार झेल रही वोडाफोन-आईडिया ने भी अपने टैरिक में इजाफा किया हैं और बढे हुए टैरिक मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो जाएंगे.  

Related Topics

Latest News