Lawrence Bishnoi Gang Attack : अमेरिका से गैंग ऑपरेट कर रहा लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल : मुंबई पुलिस अनमोल को US से लाने की तैयारी में जुटी

 
FGHFG

अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग करवाने के मामले में आरोपी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सलमान के घर 14 अप्रैल को बाइक सवार दो लोगों ने फायरिंग की थी। हालांकि, इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। अनमोल, साबरमती जेल में बंद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के एक सीनियर अफसर ने बताया कि महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) कोर्ट ने अनमोल की गिरफ्तारी के लिए पहले ही गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट ने विदेश में उसकी तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, अभी कुछ अदालती दस्तावेजों का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को एक प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक प्रस्ताव भेजा जाएगा। स्पेशल कोर्ट ने 16 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच के उनके आवेदन को मंजूरी दे दी थी। उम्मीद है कि पुलिस को जल्द ही डॉक्युमेंट्स मिल जाएंगे। इससे पहले 25 अक्टूबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। सलमान के घर पर फायरिंग के अलावा अनमोल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी आरोपी है।

अमेरिका से गैंग ऑपरेट कर रहा अनमोल बिश्नोई
​​​​​​​मई 2023 में NIA की चार्जशीट में सामने आया था कि गैंग में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का हर डिसीजन, ऑर्डर की तरह होता है। लॉरेंस का कजिन सचिन थापन नए बदमाशों की भर्ती और प्लानिंग का काम देखता है। वहीं उसका भाई अनमोल बिश्नोई UAE में बैठकर विक्रम बराड़ और अमेरिका में बैठे दरमान सिंह के साथ गैंग के लिए फाइनेंस और बदमाशों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देखता है। लॉरेंस और गोल्डी टारगेट बताते हैं। सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, गोल्डी, विक्रम बराड़ टारगेट को कॉल करते हैं और धमकाते हैं।

लॉरेंस कभी भी किसी शूटर से डायरेक्ट बात नहीं करता है। वो सिर्फ गोल्डी, सचिन, अनमोल से बात करता है। इस गैंग में शामिल एक बदमाश सिर्फ उसके ऊपर वाले बदमाश से ही संपर्क में रहता है। चेन सिस्टम से ही काम होता है। वारदात में शामिल गैंग के सभी सदस्यों को एक-दूसरे के बारे में ज्यादा इन्फॉर्मेशन भी नहीं रहती है। यही कारण है कि जब कोई एक गिरफ्तार हो जाता है तो वो दूसरे साथियों के बारे में पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं दे पाता है। फिलहाल सचिन थापान और विक्रम बराड़ पुलिस गिरफ्त में आ गए हैं और जेल में बंद हैं।

Related Topics

Latest News