LPG Cylinder: सस्ता हुआ गैस सिलेंडर,अगर  लिमिट से अधिक चाहिए तो करना होगा  ये काम?

 
image

LPG Cylinder: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश की करोड़ों महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में 100 रुपए की कटौती करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में सोशल मीडिया साइट एक पर एक ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ह्यह्यमहिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की छूट देने का बड़ा फैसला किया है। LPG Cylinder

इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य बेहतर होने वाला है। भारत में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपए प्रति सिलेंडर कम हो गई है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के भाव में राहत देने का फैसला किया है।

इस साल गर्मियों में देश में आम चुनाव होने हैं और उससे पहले मोदी सरकार का यह फैसला देश के करोड़ों लोगों के लिए राहत लेकर आने वाला है। इससे पहले मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर ले रही गरीब महिलाओं को प्रति सिलेंडर 300 रुपए की सब्सिडी देने का फैसला किया था।

साल भर की लिमिट | LPG Cylinder

मीडिया रिपोर्टस के तहत, एक कार्डधारक सालभर में अधिकतम 15 एलपीजी सिलेंडर ही खरीद सकता है। इसमें से 12 सिलेंडर तो सब्सिडी वाले हो सकते हैं, अगर वह पात्र है। 12 से ऊपर जो भी सिलेंडर खरीदेंगे, वह बिना सब्सिडी वाला होगा। हालांकि, कुल संख्‍या 15 से ऊपर नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा हर महीने भी सिर्फ 2 रसोई गैस सिलेंडर खरीदने की अनुमति होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले तक सिलेंडर खरीदने का कोटा तय नहीं था। हालांकि, पेट्रोलियम कंपनियां साल में सिर्फ 12 रसोई गैस सिलेंडर खरीदने की इजाजत देती थीं। अब इस पर बाकायदा लिमिट लगा दी गई है और सालभर में कुल सिलेंडर की संख्‍या को 15 तय कर दिया गया है। LPG Cylinder

अगर चाहिए ज्‍यादा सिलेंडर तो | LPG Cylinder

रिपोर्ट के अनुसार, नियम में यह भी बताया गया है कि अगर किसी व्‍यक्ति को वर्षभर में तय लिमिट 15 सिलेंडर से अधिक की जरूरत हो तो उसे क्‍या करना चाहिए। इस पर पेट्रोलियम कंपनियों का कहना है कि कोई व्‍यक्ति बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 15 की तय लिमिट से भी ज्‍यादा खरीद सकता है, लेकिन इसके लिए उसे वाजिब कारण बताना होगा। मान लीजिए किसी के घर में शादी या कोई फंक्‍शन है तो वह इससे जुड़े पेपर अथवा कोई सबूत पेश करके जरूरत के हिसाब से सिलेंडर ले सकता है। LPG Cylinder

Related Topics

Latest News