MP : पच्चीस के अंक में रखी जब्त बाइक : अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 10 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 25 बाइक बरामद : 7 लोग गिरफ्तार

 

MP : पच्चीस के अंक में रखी जब्त बाइक : अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 10 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 25 बाइक बरामद : 7 लोग गिरफ्तार

बैतूल पुलिस ने सोमवार अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर 10 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 25 बाइक बरामद कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार थाना क्षेत्रों में इसी साल हुई चोरियों की बरामदगी की गई है। पकड़े गए आरोपियों में एक कंजर गिरोह का सदस्य भी शामिल है।

एसपी सिमाला प्रसाद के मुताबिक वाहन चोरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 चोरों से 2 दर्जन से अधिक वाहन बरामद किए गए हैं। इनमें थाना चिचोली में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर कुल 9 बाइक जब्त की गई है।

जबकि बैतूल में एसडीओपी नितेश पटेल की अगुवाई में थाना कोतवाली में तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 9 बाइक, थाना गंज में एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर 4 बाइक जब्त की गई हैं।

जबकि शिवचरण बोहित थाना आठनेर मे दों वाहन चोरों को गिरफ्तार कर कुल 3 बाइक जब्त की गई है। इस तरह थाना कोतवाली, गंज, चिचोली, आठनेर में 7 वाहन चोरों से कुल 25 बाइक बरामद की गई है।

ये पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने इस अभियान के तहत देवास जिले के कंजर डेरों से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 7 बाइक बरामद की गई हैं। जबकि बैतूल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 18 बाइक जब्त की गई है। पकड़े गए आरोपियों में गौरव नाईक, अमन विश्वकर्मा, संजय उर्फ संजू परते, विशाल कुमरे, ओमप्रकाश उईके, राजू यादव, शिवकिशोर नागले शामिल हैं।

ऐसे करते थे चोरी

आरोपी चोरी करने के पहले मौके की रेकी करते थे। वे बाइकर की गतिविधि देखकर, बाइक का खड़ा रखने उसे लॉक करने, न करने, सूने और भीड़भाड़ वाले इलाकों को टारगेट करते थे। आरोपी इसके लिए नकली चाबियों समेत बाइक को डायरेक्ट कर उसे चुराकर कम कीमत पर बेच देते थे।

Related Topics

Latest News