GST के पांच साल : पेट्रोल 33 रुपए और बियर 17 रुपए सस्ती हो सकती है; 28-29 जून को टैक्स स्लैब को लेकर अहम फैसले

 

GST के पांच साल : पेट्रोल 33 रुपए और बियर 17 रुपए सस्ती हो सकती है; 28-29 जून को टैक्स स्लैब को लेकर अहम फैसले


एक सीन की कल्पना कीजिए। 30 जून की सुबह आप पेट्रोल पंप जाते हैं। 100 रुपए का पेट्रोल भरवाते हैं। मशीन में देखते हैं कि सेल्समैन ने डेढ़ लीटर पेट्रोल भर दिया है। आप सेल्समैन को भूल की तरफ ध्यान दिलाते हैं, लेकिन वो कहता है कि अब से यही रेट है। उस वक्त आपके चेहरे के भाव की कल्पना कोई नहीं कर सकता।

ये सीन महज कोरी कल्पना नहीं, बल्कि ऐसा होने की संभावना है। भारत में GST लागू हुए पांच साल पूरे हो चुके हैं। 28 और 29 जून को चंडीगढ़ में GST काउंसिल की बैठक है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

आज की मंडे मेगा स्टोरी में जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल और शराब को GST में शामिल क्यों नहीं किया जाता है? ऐसा हुआ तो इससे आम लोगों के कितने पैसे बच जाएंगे? साथ ही दुनिया भर के टैक्स से जुड़ी कुछ रोचक बातें भी बताएंगे…

अब देश और दुनिया में टैक्स लगाए जाने के इतिहास को भी जानते हैं…


Related Topics

Latest News