PM Kisan Yojana: इन किसानों को ही मिलेगा 16वीं किस्त का पैसा, जाने क्या करना होगा लाभ लेने से पहले

 
image

नई दिल्ली। वर्ष 2019 में सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri kisan Samman Nidhi Yojna) शुरू की थी। यह योजना किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए शुरू किया है।

सरकार ने 15 नवंबर 2023 को देश के करोड़ों किसानों के अकाउंट में 15वीं किस्त जारी की थी

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में सालाना 6,000 रुपये की राशि देती है। यह राशि किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में किसान के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (PM Kisan Ekyc) करवाना होता है।

सरकार ने ई-केवाईसी (Ekyc) को अनिवार्य कर दिया है। जिन किसान ने ई-केवाईसी नहीं किया है तो उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि पीएम किसान के नाम पर कई तरह के फर्जीवाड़ा हो रहे थे। इस तरह के फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य किया था।

सरकार ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है। आप घर बैठे ई-केवाईसी कर सकते हैं। चलिए, ई-केवाईसी का प्रोसेस के बारे में जानते हैं?

कैसे करें ई-केवाईसी

  • आपको पीएम किसान पोर्टल (http://pmkisan.gov.in) पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करना होगा।
  • अब नीचे ड्रॉपडाउन पर ई-केवाईसी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • आप अपना आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Card) दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • इस तरह भी हो सकता है ई-केवाईसी
  • आप ऑफलाइन भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर () पर जाना होगा। यहां आप बायोमैट्रिक केवाईसी (Biometric E-KYC) करवा सकते हैं।

बता दें कि अगर आप खुद से ऑनलाइन ई-केवाईसी करवाते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं, कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करने पर आपको शुल्क देना होगा।

Related Topics

Latest News