Moosewala murder case : 25 मोस्ट वॉन्टेड आरोपियों की सूची में gangster goldie brar का नाम शामिल

 
image

Moosewala murder case : पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कनाडा पुलिस द्वारा जारी की गई 25 मोस्ट वॉन्टेड आरोपियों की सूची में गोल्डी बराड़ का नाम शामिल किया गया है। वह लिस्ट में 15वें नंबर पर है। उस पर इनाम भी रखा गया है, वहीं उस पर हत्या का आरोप दिखाया गया है।

गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपने किसी रिश्तेदार के मिलने जा रहे थे। इसके बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

इस मामले में अब तक पुलिस 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है। सिद्धू के परिजनों ने कुछ समय पहले विदेश का दौरा भी किया था और वहां सिद्धू को इंसाफ दिलाने के लिए मार्च निकाला था। इसके अलावा पंजाब विधानसभा के बाहर भी धरना दिया गया था। साथ ही आरोपी गोल्डी बराड़ को तुरंत पकड़ने की मांग की गई थी।

Related Topics

Latest News