Suicide Murder case : प्यार में मिला धोखा इसलिए ठोका; पुलिस आरक्षक ने अपनी प्रेमिका और उसके पिता को गोली मारकर खुद ट्रेन से कटा

 
IMAGE

MP NEWS : शाजापुर में देर रात पुलिस आरक्षक सुभाष खराड़ी ने अपनी प्रेमिका और उसके पिता को गोली मार दी। प्रेमिका के भाई को भी छर्रे लगे हैं। मामला जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बेरछा गांव का है और प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया जबकि बेटी को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। मामूली चोट आने की वजह से भाई का जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। उधर, आरोपी आरक्षक ने वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

गैर मजहब में शादी नहीं करना चाहती थी प्रेमिका

सुभाष के पिता मायाराम खराड़ी पुलिस विभाग में एसआई के पद पर 8 साल पहले बेरछा थाने में पदस्थ थे। पिता की मौत के बाद सुभाष को अनुकंपा नियुक्ति मिल गई। फिलहाल उसकी नियुक्ति देवास जिले में आरक्षक पद पर थी। इसी दौरान वह शिवानी से मिला। दोस्ती से शुरू रिश्ते ने मोहब्बत की शक्ल ले ली। लेकिन दोनों के प्यार के बीच धर्म आड़े आ गया। शिवानी के पिता जाकिर खान और अन्य परिजन को यह मंजूर नहीं था कि वह गैर मजहब में शादी करे।

परिवार के विरोध जताने के बाद शिवानी ने सुभाष से दूरी बनाना शुरू कर दिया। सुभाष ने अपने रिश्ते का हवाला दिया तो शिवानी ने परिवार के खिलाफ जाने से मना कर दिया। सुभाष इस बात को लेकर शिवानी से नाराज हो गया।

गोली मारने के बाद मौके से भाग निकला

रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक बजे सुभाष शिवानी के घर पहुंचा। यहां लोहे की सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल में घुसा। वहां मौजूद शिवानी और जाकिर खान से उसकी बहस होने लगी। इस बीच तैश में आकर उसने फायरिंग कर दी। दोनों को गोलियां लगीं जबकि वहीं मौजूद शिवानी का भाई राज छर्रे लगने से घायल हो गया। इसके बाद सुभाष घटनास्थल पर ही अपनी एक्टिवा छोड़कर फरार हो गया।

वारदात के बाद फेसबुक पर डाली पोस्ट, फिर ट्रेन से कटा

सुभाष ने प्रेमिका और पिता पर गोली चलाने के बाद फेसबुक पर पोस्ट डाली। उसने लिखा- 'प्यार में धोखा इसलिए ठोका, उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वो कभी नहीं भूल पाएगी'। इसके बाद उसने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। वह देवास DSP किरण कुमार शर्मा के शासकीय वाहन का चालक था। रविवार शाम 5 बजे तक उसने ड्यूटी की थी। उसका एक भाई होमगार्ड विभाग में आगर जिले में पदस्थ है और देवास में अपनी मां के साथ रहता था।

Related Topics

Latest News