Today Mp Weather Update : 24-25 मई को ये शहर रहेंगे लू की चपेट में, 16 से ज्यादा जिलों में बरसेंगे बादल

 
fhgf

भोपाल : मध्य प्रदेश में धूप-छांव जारी रहेगी। आने वाले दिनों में कुछ जिलों में लू, तो कुछ जिलों में तेज रफ्तार हवाओं के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि अलग-अलग जगहों पर मौसम के अलग-अलग सिस्टम बने हुए हैं। इस वजह से कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। (MP Weather Report 24 May 2024) इस बीच 23 मई को प्रदेश का गुना जिला सबसे ज्यादा तपा। यहां सबसे ज्यादा तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया। गुना के साथ-साथ खंडवा, उज्जैन, धार और रतलाम में लू चली। इस वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

24 मई 2024 मध्यप्रदेश का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 24-25 मई को कई शहरों में लू चलेगी। आने वाले दिनों में भोपाल संभाग के जिलों भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम संभाग के जिलों नर्मदापुरम्, हरदा, बैतूल और जबलपुर संभाग के जिलों जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में बारिश हो सकती है। (MP Weather Report 24 May 2024) जबकि, मौसम विभाग ने आज राजगढ़, बड़वानी अशोकनगर, नीमच, शिवपुरी, मुरैना श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, ग्वालियर, दतिया, भिंड, निवाड़ी, धार और रतलाम में लू का अलर्ट जारी किया है।

Related Topics

Latest News