Viral Video: युवती के फेस-पेंटिंग में तिरंगा देख स्वर्ण मंदिर में जाने से रोका
Updated: Apr 18, 2023, 08:46 IST

एक युवती को तिरंगे की फेस-पेंटिंग के कारण स्वर्ण मंदिर में जाने से रोक दिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल घटना के वीडियो में गार्ड और युवती बहस करते नजर आ रहे हैं। गार्ड युवती से बदसलूकी करता दिखाई दिया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल मामले पर माफी मांगी है, लेकिन दावा किया कि युवती के चेहरे पर पेंटिंग राष्ट्रीय ध्वज की नहीं थी, क्योंकि उसमें अशोक चक्र नहीं था।