खुशखबरी : सस्ता हुआ LPG GAS Cylinder : जानिए नये दाम

 
खुशखबरी : सस्ता हुआ LPG GAS Cylinder : जानिए नये दाम

ऐसा माना जा रहा था कि इस बार LPG गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि होगी, लेकिन सरकार ने इस मामले में लोगों को राहत प्रदान की। इस बार गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर 14.2 किग्रा की कीमत में इजाफा नहीं हुआ और कुछ शहरों में इसके दाम कम हुए। इसी तरह 19 किलो वाले LPG सिलेंडर के दामों में कटौती की गई और इसके लिए ग्राहकों को कम कीमत चुकानी होगी।

चेन्नई में फिर सस्ता हुआ 19 किलो वाला सिलेंडर:
आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, चेन्नई में 19 किलो वाले LPG Cylinder के दाम 1250 रुपए हो गए। पिछले महीने इसके लिए ग्राहकों को 1253 रुपए चुकाने पड़े थे। इस तरह लोगों को इसके लिए 3 रुपए कम लगेंगे। जुलाई में उन्होंने इसके लिए 1255 रुपए दिए थे। दिल्ली में भी लोगों को अब इसके लिए 1133.50 रुपए देने होंगे। इस तरह दिल्ली वासियों को भी इसकी खरीद में 2 रुपए का लाभ हुआ, उन्होंने पिछले महीने इसके लिए 1135.50 रुपए दिए थे। कोलकाता में इसकी कीमत में दो रुपए कम हुई है। अब लोगों को इसके लिए 1196.50 रुपए देने होंगे। उन्होंने अगस्त में इसके लिए 1198.50 रुपए चुकाए थे। मुंबई में भी इसकी कीमत में 2 रुपए की कमी आई, इसकी कीमत अब 1089 रुपए हो गई, जबकि अगस्त में उन्होंने इसके लिए 1091 रुपए दिए थे।
गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर कोलकाता और चेन्नई में सस्ता:
गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत कोलकाता और चेन्नई में थोड़ी कम हुई है। कोलकाता में इसकी कीमत अब 620.50 रुपए हो गई है, जबकि पिछले महीने यह 621 रुपए में मिल रहा था। इस तरह कोलकाता में इसकी कीमत में 50 पैसे की कमी आई है। इसी तरह चेन्नई में भी इसकी कीमत 50 पैसे कम हो गई है। पिछले महीने यह 610.50 रुपए में मिल रहा था, जबकि इस बार यह 610 रुपए में मिलेगा। दिल्ली और मुंबई में इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। राजधानी दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम इस महीने 594 रुपए रहेंगे। पिछले महीने भी लोगों को दिल्ली में इसके लिए इतनी ही कीमत चुकानी पड़ रही थी। पिछले दो महीनों से इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में भी इसके लिए 594 रुपए ही चुकाने होंगे और इसकी कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई है।


Related Topics

Latest News