Prayagraj Maha Kumbh को लेकर ATS, NIA, का अलर्ट : साधु के भेष में भी तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, पढ़िए

 
fsdgg

प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने विशेष प्लान तैयार किया है। इसमें पुलिस कर्मियों को साधु और संतों के भेष में तैनात किया जाएगा। जिससे वह मेले में घूमते हुए वहां की गतिविधियों पर पैनी नजर रख सकें। साथ ही मेला क्षेत्र में संदिग्ध लोगों पर भी बराबर नजर रखी जा सकेंगी। जिससे मेले को सकुशल संपन्न कराया जा सके।

तकनीक के साथ मैनुअल कार्य पर भी जोर
पुलिस विभाग की तरफ मेले में सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। इसमें एडवांस तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। इससे सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता किया जा सके। इसके अलावा विभाग की तरफ से मैनुअल कार्यों पर भी जोर दिया जा रहा है। इसी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को पुख्ता करने की व्यवस्था की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेला क्षेत्र में प्रवेश के सभी प्रवेश और निवास द्वार पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही एआई तकनीक वाले सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है।

कहा गया है कि खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू की ओर से महाकुंभ मेले में बदला लिए जाने की धमकी दी गई है। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में है। इसके साथ ही तेज तर्रार सुरक्षा कर्मियों को साधु संतों के भेष में तैनात किया गया है। जो मेला में घूमते हुए इनपुट एकत्र करेंगे।

प्रमुख स्थलों का तैयार किया गया है सुरक्षा खाका
मेले को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्किंग स्थल, धार्मिक स्थल, स्नान घाट आदि की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से तैयारी की गई है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर भी सुरक्षाकर्मियों को सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस विभाग की तरफ से जिले की सीमाओं पर भी जांच बढ़ा दी गई है।

जनपद की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बैरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस कर्मी वाहनों का पूरा ब्योरा एकत्र कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जैसे -जैसे मेला नजदीक आएगा, वैसे-वैसे सुरक्षा पाबंदी सख्त होती जाएगी।

Related Topics

Latest News