साली के साथ कमरे में बना रहा था रंगरेलियां, अचनाक पहुँचे साढ़ू ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर जमकर की कुटाई

 
image

शाहजहांपुर. जीजा-साली का प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है. एक युवक अपनी साली के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रहा था. इसी दौरान उसका साढ़ू आ पहुंचा. दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद जमकर बवाल मचा. युवक की जमकर कुटाई भी हो गई.

ALSO READ : शादी के बाद शारीरिक संबंध बनाने से नहीं बल्कि इस वजह से बढ़ता है वजन!

पूरा मामला शाहजहांपुर जिले के का है. युवक की साली की ससुराल थाना पूरनपुर के एक गांव में है. वह साली से चोरी छिपे मिलता रहता था. एक सप्ताह पहले युवक अपनी कार से साली संग रंगरलियां मनाने साढ़ू और साली को पत्नी के साथ हरिद्वार ले गया था, जहां उसने दो कमरे लिए थे. रात में साढ़ू के न होने पर युवक साली के साथ रंगरेलियां मनाने लगा. तब तक उसका साढ़ू वहां आ गया. साढ़ू यह देखकर दंग रह गया, लेकिन उसने कमरे पर किसी से कोई भी चर्चा नहीं की और गुस्से का घूंट पीकर रह गया, जिसके बाद युवक सबकों साथ लेकर मेहंदीपुर के बाला जी में दर्शन के लिए गया, लेकिन उसकी निगाहें साली पर टिकी रहीं.

ALSO READ : जानिए बगल से गुजर रही लड़की को पलट कर क्यों देखते है लड़के, ऐसी कौनसी है खास वज़ह?

रविवार को जब युवक वापस अपने घर आया तो साली और साढ़ू भी साथ में थे. साढ़ू ने गाड़ी से उतरते ही युवक व अपनी पत्नी पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया, जब युवक की पत्नी उसे बचाने आई तो युवक की पत्नी भी मारपीट का शिकार हो गई. लाठी-डंडे चलने के बाद मामला थाने पहुंच गया, लेकिन पुलिस ने मामले को रफादफा कर दिया.

Related Topics

Latest News