रीवा में फिर 16 वर्षीय किशोरी का साड़ी से मुंह बांधकर रेप : FIR दर्ज, आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस

 
sdgg

रीवा शहर के विश्वविद्यालय क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी का साड़ी से मुंह बांधकर रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिता ट्रक ड्राइवर हैं, वह सुबह होते ही घर से निकल गए थे। मां दुकान से गल्ला लेने चली गई थी। मैं घर पर अकेली थी, तभी आरोपी दीपक रावत घुस आया और उसने जबरदस्ती की।

इसी दौरान मां घर आ गईं, उन्हें देखते ही वह फरार हो गया। इसके बाद किशोरी ने घटना के बारे में मां को बताया और थाने पहुंच पुलिस से शिकायत की। परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

Related Topics

Latest News