MP : रीवा मेडिकल कालेज में 200 से ज्यादा प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर की हड़ताल , OT बंद, इमरजेंसी सेवाएं चालू

 
image

मध्यप्रदेश के 13 चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रशासनिक अधिकारी यानी कि डिप्टी कलेक्टर रैंक (Deputy Collector Rank) के अफसर की नियुक्त का विरोध तेज हो गया है। PMTA सचिव डॉ. पुष्पेंद्र शुक्ला (PMTA Secretary Dr. Pushpendra Shukla) ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश सरकार एक कैबिनेट में प्रस्ताव ला रही है। जिसमे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा व सागर (Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur, Rewa and Sagar) पीजी मेडिकल सहित 7 यूजी महाविद्यालय में वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारी नियुक्ती करने की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि रीवा श्याम शाह मेडिकल कॉलेज (Rewa Shyam Shah Medical College) में 200 से ज्यादा प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर एसोशिएशन (Progressive Medical Teachers Association) हड़ताल पर उतर आए हैं। एक साथ दो सैकड़ा PMTA के मुखर होने से मेडिकल कॉलेज (Medical college) की व्यवस्था चौपट हो गई। ऐसे में पूरी तरह से OT बंद है। इसमें सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू है। हालांकि जूडा ने व्यवस्था संभाली है। जिससे मरीजों को कोई खास दिक्कत नहीं हुई है।

संयुक्त सचिव डॉ. अमरीश मिश्रा (Joint Secretary Dr. Amrish Mishra) ने कहा कि हड़ताल में प्रोफेसर, सह प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, डेमोस्टेटर (Professor, Associate Professor, Assistant Professor, Demonstrator) शामिल हैं। आरोप लगाया कि सरकार को मेडिकल सेवाओं से राजनीति नहीं करना चाहिए। जिन जगहों में पहले से प्रशासक नियुक्त है। वहां सकारात्मक परिणाम नहीं आए हैं। फिर भी मेडिकल कॉलेज (Medical college) को राजनीति का अखाड़ा बनाया जा रहा है।

जूनियर डॉक्टरों का समर्थन
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (Junior Doctors Association) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हर्देश दीक्षित (State President Dr. Hardesh Dixit) ने बताया कि अगर समय रहते सरकार निर्णय वापस नहीं लेते है तो जूडा भी आंदोलन में शामिल होगा। 22 नवंबर को सिर्फ प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर एसोशिएशन (Progressive Medical Teachers Association) हड़ताल में था। जबकि जूडा रोजाना की तरह कार्य किया है। बल्कि प्रोफेसरों की अनु​पस्थित में हम लोग अस्पताल की व्यवस्थाएं बनाए रखे है। लेकिन निर्णय वापस न होने पर हम लोग आने वाले दिनों में कार्य बंद कर देंगे।

Related Topics

Latest News