रीवा में 26 लूट का खुलासा: पुलिस ने पकड़ा लुटेरों का गैंग, एक की टांग टूटने पर बवाल

 
dfgg

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा/भोपाल। (राज्य ब्यूरो) रीवा शहर में पिछले एक हफ्ते में हुई 6 लूट की घटनाओं से पुलिस प्रशासन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। इन घटनाओं के बाद, रीवा पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर सभी वारदातों का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शहर में हुई 26 लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। इन घटनाओं में सिविल लाइन और चोरहटा थाना क्षेत्रों में हुई लूटें भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 14 लाख 30 हजार रुपये का सामान भी बरामद किया है।

hgh

कैसे पकड़े गए आरोपी? 
आईजी गौरव राजपूत खुद इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से बैग और गहने छीनने की घटनाएं हो रही थीं, लेकिन पिछले एक हफ्ते में इनकी संख्या अचानक से बढ़ गई थी। इस पर रीवा पुलिस अधीक्षक ने एक स्पेशल टीम का गठन किया। इस टीम ने लुटेरों की गतिविधियों और उनके आने-जाने के रास्तों पर कड़ी नजर रखी। 27 अगस्त, 2025 को आरोपियों ने चोरहटा थाना क्षेत्र में एक और लूट को अंजाम दिया, जिसके बाद जिले भर में नाकाबंदी की गई।

इसी नाकाबंदी के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध युवक की जानकारी मिली, जो स्कूटी से घूम रहा था और जिसका हुलिया सीसीटीवी फुटेज से मेल खा रहा था। पुलिस ने पीछा करके उसे नौबस्ता रोड पर स्थित कौआढान गांव के पास पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रमजान खान, निवासी बैकुण्ठपुर बताया।

कितनी वारदातों को दिया अंजाम? 
गिरफ्त में आए आरोपी रमजान खान ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने जनवरी से अब तक अपने साथियों के साथ मिलकर कुल 26 लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। इन वारदातों में से 9 सिविल लाइन थाने में, 4 विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में, 6 गुढ़ में, 4 चोरहटा में, और 1-1 वारदात समान, मनगवां और रायपुर कर्चुलियान थानों में हुई थी।

tyhh

पुलिस ने रमजान से लूटे गए सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किए। इसके बाद उसके साथियों पंकज साकेत, सचिन सोनी (जो चोरी का माल खरीदता था), और उसके भाई मोहम्मद सलीम खान (जो माल छुपाने में मदद करता था) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य साथी राजेश साकेत को सिविल लाइन थाना पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ पकड़ा है।

आपराधिक रिकॉर्ड और बरामद सामान 
पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। मुख्य आरोपी रमजान के खिलाफ रायपुर कर्चुलियान और सतना के कोलगवां थाने में लूट और झपटमारी से जुड़े कुल 5 मामले दर्ज हैं। वहीं, राजेश साकेत के खिलाफ रीवा के समान, विश्वविद्यालय, गुढ़ और कोतवाली थानों में लूट, चोरी, एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 13 मामले दर्ज हैं।

ghh

पुलिस ने इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में लूटा हुआ सामान भी बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत 14 लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है।

जब्त किए गए सामान का विवरण:
सोने के जेवर: लगभग 12 तोला सोने के गहने, जिनमें मंगलसूत्र, चेन, कंगन, अंगूठी, झुमके, नथ और लॉकेट शामिल हैं। इनकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।
चांदी के जेवर: लगभग 350 ग्राम चांदी के गहने, जिनमें पायल, करधन और बिछिया शामिल हैं। इनकी कीमत लगभग 50,000 रुपये है।
वाहन: एक नीले-काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (लगभग 1 लाख रुपये) और एक स्कूटी (लगभग 80,000 रुपये) भी जब्त की गई है।

यह गिरफ्तारी रीवा पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है और इससे शहर में हो रही लगातार लूट की घटनाओं पर लगाम लगेगी।

Related Topics

Latest News