रीवा में 8 लूट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार:एक रात में 3 जगहों पर लूट कर की मारपीट, सुबह होते-होते बाइकर्स गैंग को पुलिस ने धर दबोचा

REWA: रीवा शहर में 27-28 मई की रात तीन लूटों से सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ में आई बाइकर्स गैंग ने कुल आठ वारदाते कबूल की है। दावा है कि एक रात में तीन अलग-अलग जगहों पर लूटकर शातिर बदमाशों ने मारपीट करते हुए नकदी व बाइक छीन ली थी। एक पीड़ित के हाथ व पैर तक तोड़ दिए है। जिसको संजय गांधी में उपचार दिया जा रहा है।
सुबह होते-होते बाइकर्स गैंग के बारे में पुलिस को भनक लगी। तुरंत साइबर सेल की मदद ली गई। इसके बाद सिटी कोतवाली, बिछिया और अमहिया पुलिस ने टीम बनाकर धर दबोचा है। कहते है कि शातिर लुटेरे नशा करने के लिए लूट करते थे। पहले भी पांच लूट की थी। उनके कब्जे से बुलेट, पल्सर बाइक, डंडा व लूट की राशि बरामद कर ली है। तीन बदमाशों को जिला कोर्ट में पेश किया गया है।
ये बदमाश गिरफ्तार
एएसपी अनिल सोनकर ने सोमवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा किया। बताया कि शातिर लुटेरे अनुज द्विवेदी पुत्र स्व. अर्नुन द्विवेदी 20 वर्ष निवासी पोखरी टोला थाना समान, विपिन उर्फ बिज्जू सेन पुत्र जगजीवन प्रसाद सेन 26 वर्ष निवासी पोखरी टोला थाना समान और आजाद कुशवाहा पुत्र शोभनाथ कुशवाहा 18 वर्ष निवासी ललपा तालाब थाना अमहिया को गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे फैलाई सनसनी
पहली वारदात 27-28 मई की रात 12.15 बजे फरियादी सुरेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र अवधलाल निवासी मडवा थाना गोविंदगढ़ के साथ जोरी के लूट की। दूसरी घटना रात 12.30 बजे फरियादी संजीव कुमार द्विवेदी पुत्र रावेन्द्र प्रसाद के साथ विद्युत गेट सिलपरा के पास लूट कर मारपीट की। तीसरी लूट रात 5.15 बजे जय प्रकाश द्विवेदी पुत्र मिथलेश प्रसाद के साथ पीके स्कूल के पास ओवर ब्रिज की साइड रोड पर हुई।

इन लूटों को स्वीकारा
खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाशों ने पहली लूट 30 मार्च 2023 की रात की। तब फरियादी अजीत तिवारी पुत्र रामाश्रय तिवारी रात 3 बजे रेलवे ओवर ब्रिज के पास लूट का शिकार हुआ। तब चोरहटा पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया था। 8 अप्रैल की शाम 8.30 बजे अनिल चौरसिया पुत्र केस कुमार के साथ लोही ओवर ब्रिज के पास लूट की एफआईआर सिटी कोतवाली में दर्ज है।
19 मई को महेश बरकडे पुत्र विजय लाइन परिचालक करहिया के साथ लूट की वारदात हुई। ऐसे में सिविल लाइन थाने में एफआईआर, 19 मई को ही शिवम सिंह पुत्र दयाराम निवासी अमवा थाना चोरहटा के साथ करहिया रोड में निर्मित नए घाट में लूट और 19 मई की रात धमेन्द्र सिंह पुत्र इन्द्रपाल निवासी जुडवनिया के साथ करहिया मंडी से बोदाबाग रोड में पुल के पास लूट के प्रकरण पहले से दर्ज है।