Rewa में डॉन बनने की चाहत में दो गुटों के बीच हुए गैंगवार के 5 आरोपी गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद

 
cxvv

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व दो गुटो के बीच दनादन गोलियां चलने की घटना में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो पिस्टल बरामद की गई है। एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि 4 नवंबर को आकृति टॉकीज के समीप हुई घटना पर एसआईटी गठित की गई थी। इस टीम ने दोनों गुटों के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि 23 सदस्यीय एसआईटी ने काफी मेहनत की और आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में आयुष पाठक उर्फ एलेक्स पिता आशीष कुमार पाठक 21 वर्ष निवासी ग्राम सांव बजरंगबली के मंदिर के पास सेमरिया, हर्ष शुक्ला पिता मनोज शुक्ला 18 वर्ष निवासी बोदाबाग, राजीव यादव पिता हीरालाल यादव 21 वर्ष निवासी ईटौरा बाईपास, विपिन यादव पिता रामायण यादव 21 वर्ष निवासी ईटौरा बाईपास, शीतलान्जल द्विवेदी पिता अनन्तराम द्विवेदी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम महिदल चोरहटा शामिल है।

ghh

उन्होंने बताया कि इस खुलासे में सिविल लाइन टीआई कमलेश साहू, सायबर सेल निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पटेल, एसआई मृगेंद्र सिंह, गौरव मिश्रा, अभिषेक खरे, दलजीत सिंह सहित विश्वविद्यालय, चोरहटा, समान, कोतवाली, सगरा थाना के स्टॉफ के साथ ही सीसीटीव्ही टीम की मुख्य भूमिका रही।

Related Topics

Latest News