REWA में हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल : जानिए मामला

 
sdgg

रीवा। जमीनी विवाद में युवक को पीट-पीट कर मार डालने वाले 5 आरोपियों को रीवा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सोहागी थाना क्षेत्र के मझगवां में दो पक्षों में हुए जमीनी विवाद के दौरान युवक सतीश तिवारी की बेदम पिटाई कर दी गई थी। युवक को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

परिजनों के मुताबिक आरोपी पक्ष ने लाठी-डंडे से सतीश पर हमला किया था। वह सूरत में प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ दिनों पहले ही घर लौटा था। इस दौरान आरोपियों के साथ उसके परिवार का विवाद हो गया। बीच-बचाव के दौरान सतीश पर लाठी-डंडे से हमला हो गया। हमले में सतीश के पिता रामसूरत तिवारी और भाई रोहित तिवारी भी घायल हो गए थे।

लंबे समय से चल रहा था विवाद
परिजनों ने बताया कि आरोपी शिवबाबू गुप्ता के परिवार के साथ काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था। विवादित जमीन पर कुछ सामान रखने को लेकर विवाद शुरू हुआ और आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई गई थी।

सोहागी थाना प्रभारी ने बताया कि सतीश तिवारी की हत्या के मामले में आरोपी सत्यम गुप्ता शिवम गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, राकेश गुप्ता, शिव बाबू गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Related Topics

Latest News