"रीवा से 52 हज यात्री इस साल करेंगे हज यात्रा, पहले चरण की ट्रेनिंग पूरी – अरकानों की दी गई प्रैक्टिकल जानकारी"

रीवा। जिले से इस साल हज यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की तैयारी का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। सोमवार को लगन मैरिज गार्डन में वहीदुन् मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हज पर जाने वाले यात्रियों को जरूरी अरकानों और नियमों की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी गई।
इस बार रीवा जिले से कुल 52 लोग हज यात्रा के लिए रवाना होंगे, जिनमें 28 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हैं। सभी हज यात्री मई के पहले सप्ताह में मुंबई और भोपाल एयरपोर्ट्स से फ्लाइट द्वारा रवाना होंगे।
हज ट्रेनिंग कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञों और पूर्व हाजियों ने यात्रियों को बताया कि हज यात्रा के दौरान कौन-कौन से धार्मिक कृत्य (अरकान) कब और कैसे पूरे करने होते हैं। ट्रेनर शरीफ खान और अन्य जानकार हाजियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मक्का और मदीना की प्रमुख जगहों की जानकारी दी, ताकि श्रद्धालु वहां पहुंचकर किसी तरह की असुविधा का सामना न करें।
कार्यक्रम में हाजी कलीम खान और हाजी इस्तियाक खान, अध्यक्ष हज कमेटी, ने बताया कि हज यात्रा एक बेहद पवित्र और अनुशासित यात्रा है, जिसमें मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहना जरूरी है। इसलिए ट्रेनिंग के दौरान यह भी समझाया गया कि यात्रा के दौरान क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और किन परिस्थितियों में किस प्रकार से समाधान निकालना है।
इसके अलावा बताया गया कि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इस बार हज यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी गई है। यह नियम सऊदी हज समिति के दिशा-निर्देशों के तहत लागू किया गया है।
हज पर रवाना हो रहे श्रद्धालुओं और उनके परिजनों में इस मौके पर उत्साह और भावुकता दोनों देखने को मिली। कार्यक्रम का समापन दुआओं के साथ हुआ, जिसमें सभी हज यात्रियों की सलामती और कुबूलियत की कामना की गई।