शहर के धोबिया टंकी में 1.50 लाख रु की 720 CC कफ सिरप बरामद, नशे कारोबारी में मचा हड़कंप, एक गिरफ्तार,दूसरा फरार

 
5353

REWA NEWS : इन दिनों पूरे विंध्य में नशे के सौदागरों की जड़ें इतनी मजबूत हो गई हैं कि पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी शहर और ग्रामीण इलाकों में नशे का कारोबार बदस्तूर जारी है। बीते दिन जब एक  पत्रकार ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धोबिया टंकी इलाके में चल रहे मादक पदार्थ तस्करों का पर्दाफाश करने का प्रयास किया तो पत्रकारों के मादक पदार्थ तस्करों ने बदसलूकी की,जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली तो नगर के पुलिस अधीक्षक दल-बल के साथ वहां पहुंचे तो मामले की जानकारी हो गयी और सभी अवैध कारोबारी भूमिगत हो गये, कुछ तथा कथित यूटुबर पत्रकार अपने आकाओं को खुश करने के लिए पत्रकार को बदनाम करने के इरादे से भ्रामक कहानियों के रूप में खबरे प्रकाशित किया गया था।

पूरे मामले को जिले की वरिष्ठ पुलिस ने गंभीरता से लिया और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के आदेश और नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने इलाके में देर रात छापेमारी की। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया और कई कारोबारी भूमिगत हो गये.

शहर में नशे के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। यहां एक तस्करी में लिप्त एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। वहीं दूसरा फरार है। बताया गया कि पुलिस को एक मुखबिर से सटीक सूचना आई। उसने कहा कि धोबिया टंकी के पास एक आरोपी घर के अंदर 4 बोरियों में कोरेक्स छिपा रखी है। वह चोरी छिपे मोहल्ले के लोगों को बेचता है। तब सिटी कोतवाली पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी।

इस बीच एक तस्कर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है। घर की तलाशी में 1.50 लाख रुपए की 720 शीशी नशीली कफ सिरप मिली है। हालांकि एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। दोनों आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 495/2023 धारा 8/21/22 व NDPS Act 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया है। पकड़ में आए आरोपी को कोर्ट में पेश किया है।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है। वह घर में रखी अवैध नशीली कफ सिरप की बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा था। इसी बीच सटीक जानकारी मिलने पर टीम ने दबिश दी। तब तक एक आरोपी पुलिस को देखकर भाग गया।

वहीं दूसरे आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम संतोष साकेत पुत्र लल्लू साकेत निवासी धोबिया टंकी हरिजन बस्ती का होना बताया। उसके घर की तलाशी में सफेद बोरी में रखी कोडीन फॉस्फेट युक्त 4 बोरी में 720 शीशी नशीली कफ सिरप मिली है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए है।

Related Topics

Latest News