MP Rewa Plane Crash Video Update : रीवा मे प्लेन हुआ क्रैश, हादसे में एक पायलट की मौत दूसरा घायल, मंदिर के गुंबद से टकराने से हुआ हादसा

 
IMAGE

Rewa Plane Crash Video Update : रीवा में एक प्लेन हुआ हादसे का शिकार, प्लेन क्रैश कि घटना मे दो प्रशिक्षु पायलट हुए गंभीर रूप से घायल .बताया जा रहा कि प्लेन काफी नीचे उड़ रहा था, घने कोहरे के कारण प्लेन पहले आम के पेड़ से टकराया फिर एक मंदिर के गुंबज से टकराते हुए प्लेन जमीन में गिर गया, जिसमे दोनो पायलट बुरी तरह से फंसे हुए थे.

IMAGE

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों कि मदद से पुलिस ने दोनो पायलटो को बाहर निकाला,और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यदि कही प्लेन घर से टकराता तो बड़ा हादसा हो सकता था, कोहरे के कारण प्लेन क्रैश होने कि बात आ रही सामने, पाल्टन प्रशिक्षण कंपनी का बताया जा रहा है प्लेन, फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है ।


IMAGE

हादसा गुरुवार रात करीब 11.30 बजे से 12 के बीच का है। प्लेन मंदिर के शिखर से जा टकराया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव (Umari village) की है। उमरी हवाई अड्डे में फाल्कन कंपनी ट्रेनिंग देती है।

IMAGE

रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर (piolet training centre) में फाल्कन एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी ​​​​​(Falcon Aviation Training Academy) प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देती है। रात 11.30 पायलट कैप्टन विमल कुमार (54) बिहार के पटना के रहने वाले छात्र सोनू यादव (22) को ट्रेनिंग दे रहे थे। तभी उनका प्लेन मंदिर से जा टकराया।

IMAGE

इस दौरान जोरदार धमाका हुआ। प्लेन का मलबा चारों और बिखर गया। इस इलाके में घरों में सो रहे लोग दहशत में बाहर निकल आए। कैप्टन विमल राजस्थान के रहने वाले थे।

IMAGE

उमरी गांव का मंदिर, जिसके गुंबद से टकराकर ट्रेनी प्लेन क्रैश हुआ।

वर्जन SP

रीवा एसपी नवनीत भसीन (sp navneet bhashin) ने बताया कि फाल्कन एविएशन एकेडमी का प्लेन रात 11.30 से पौने 12 बजे के बीच चोरहटा थाना अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस विमान में दो लोग सवार थे, जिसमें ट्रेनिंग दे रहे पायलट की मौत हो गई है। एक अन्य व्यक्ति घायल हैं, जिनको मेडिकल कॉलेज रीवा (rewa medical college) में भर्ती कराया गया है। घटना के आसपास के एरिया को सुरक्षित कर आगे की जांच कराई जा रही है, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।

IMAGE

कल देर रात ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश होने से एयरक्राफ्ट में सवार कैप्टन विमल कुमार/पिता रविन्द्र किशोर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी पटना बिहार हाल निर्मलसिटी रीवा की दुःखद मृत्यु हो गई है, और स्टूडेंट सोनू यादव /पिता अशोक कुमार यादव उम्र 23 वर्ष निवासी जयपुर राजस्थान घायल हो गए है,  आज सुबह रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प एवं रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन जो मौके पर पहुंचे, और घटना का निरीक्षण किया, जिला प्रशासन द्वारा  राहत और बचाव कार्य कराया गया। घायल ट्रेनर सोनू यादव निवासी राजस्थान ,देर रात की घटना फल्कन कम्पनी फैजाबाद का है प्लेन मौके पर ADG के पी वेंकटेश्वर राव कमिश्नर अनिल सुचारी कलेक्टर मनोज पुष्प DIG नवनीत भसीन सहित पुलिस प्रशासन मौजूद घायल ट्रेनर सोनू यादव को देखने भी पहुंचे संजय गांधी अस्पताल डॉक्टर से की बातचीत .

Related Topics

Latest News