REWA NEWS : फिल्म पठान के विरोध में उतरी बजरंग सेना,सैकड़ों बजरंग सैनिकों ने शाहरुख और दीपिका का पुतला फूंका

REWA NEWS : आज बजरंग सेना जिला इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों बजरंग सैनिकों ने पठान फिल्म (patahan film) के खलनायक शाहरुख खान (sharukh khan) और खलनायिका दीपिका पादुकोण (dipika padukon) का पुतला फूंका तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और उन से आग्रह किया कि मध्यप्रदेश में यह फिल्म पूरी तरह से बैन (ban) होनी चाहिए और हमसब को इस फिल्म को बाईकट (boycott) करना चाहिए।
बजरंग सेना (bajrang sena) ने बताया की जिस तरह से हमारे सनातन धर्म पर हिंदुत्व पर कुठारा प्रहार किया गया है हमारे केसरिया रंग को हमारे भगवा को कुछ कुंठित मानसिकता वाले लोग अंग प्रदर्शित करने में लगे हुए हैं यह बजरंग सेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। .
ये रहे शामिल
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री राम शंकर मिश्रा, परिसंस्था मंत्री देवेंद्र शुक्ला, प्रदेश महासचिव अनूप दुबे, संभाग अध्यक्ष सुनील तिवारी, जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी, गोरक्षा प्रमुख आशीष वर्मा, युवा अध्यक्ष शुभम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सरजेस गौतम,राकेश मिश्रा, मयंक पांडे, नातीलाल तिवारी,विक्रम बदीर्श,अंबू मिश्रा, ओम द्विवेदी,सागर गुप्ता,रजनीश पांडे,विनीत पांडे सहित सैकड़ों बजरंग सैनिक उपस्थित रहे जय श्री राम के नारों से गगन गुजमान रहा।