REWA : भाजपा कार्यालय के सामने बने सालों पुराने शिवमंदिर को JCB से किया ध्वस्त, मंदिर को बचाने उमड़ी जमकर भीड़

 
IMAGE

REWA NEWS : इस वक़्त की बड़ी खबर से आपको रूबरू करवा रहे है। आपको बता दे रीवा शहर में भाजपा कार्यालय के सामने सालों पुराना शिव मंदिर तोड़ा जा रहा है, जहाँ मौके पर JCB देख भीड़ इकट्ठा होने लगी मन्दिर में JCB की नोक लगते है भीड़ अक्रोशित होने लगी और मौके पर रीवा जिले के सभी थानों से पुलिस बल को बुलाया गया है। यह पूरा मामला रीवा के ढेकहा स्थित का है।

IMAGE

ढेकहा अटल कुंज में मचा बबाल
भोलेनाथ की मंदिर पर चला जेसीबी मौके पर पहुची शहर के सभी थानों का बल लोगो मे काफी आक्रोश, हाइवे जाम करने की आक्रोशित भीड़ कर रही तैयारी. मौके पर पुलिस पहुंची बीजेपी कार्यालय के सामने की घटना, मौके पर हो रहा जबरजस्त विरोध.

IMAGE

मौके पर पहुंचे एसडीएम अनुराग तिवारी डीएसपी उदित मिश्रा, समस्त थाना प्रभारी ट्रैफिक डीएसपी, लोगों को समझाइश देने का कर रहे हैं प्रयास।

IMAGE

भारी संख्या में बजरंग सेना के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों ने उठाई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग।

Related Topics

Latest News