REWA NH-30 BUS ACCIDENT : अनूपपुर से प्रयागराज जा रही बस रीवा में हुई दुर्घटनाग्रस्त, 30 यात्री घायल, 8 SGMH में भर्ती : दो की मौत

 
image

MP NEWS : अनूपपुर जिले (Anuppur District) से 50 यात्रियों को लेकर प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) Prayagraj (Uttar Pradesh) जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। नेशनल हाईवे-30 (National Highway-30) पर हुए हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। 30 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसा तड़के 3 बजे रीवा के गढ़ थाना इलाके के टिकुरी (Tikuri) में हुआ। मामूली घायलों को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Gangave Community Health Center) लाया गया।

image

8 गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज (Rewa Medical College) रेफर कर दिया गया है। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन (Collector Manoj Pushp and SP Navneet Bhasin) मौके पर पहुंच। बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, इससे हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बस घटना अपडेट

रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे राहत कार्य में जुटे

गढ़ थाना क्षेत्र के हाईवे में हुए इस बड़े सड़क दुर्घटना के बाद रीवा कलेक्टर एवं एसपी के साथ-साथ आरटीओ मनीष त्रिपाठी भी अपने टीम के साथ मौके में पहुंचे परिवहन संबंधी व्यवस्था बनाई जिन लोगों की मामूली चोटे थी या कि घायल  थे उन्हें व्यवस्थित कर बस से प्रयागराज यूपी के लिए बस रवाना किया वहीं घायलों के साथ उपचार की व्यवस्था बनाए जाने एवं उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए घायलों के साथ RTO की टीम  काम कर रही है. 

IMAGE

वही आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बस क्रमांक एमपी 18P0 699 ट्रक से टकराई दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक शहडोल से रजिस्टर्ड है इसकी फिटनेस 24 मार्च 2024 तक एवं बीमा 8 अगस्त 2023 तक परमिट 08 फरवरी 2023 तक की वैद्य पाई गई है।

image

Related Topics

Latest News