REWA : आकाशगंगा मोबाइल शॉप पर GST का छापा, लोकल कंपनी के मोबाइल को ओरिजिनल बनाकर ग्राहकों को लगाता था चूना

रीवा. सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित शिल्पी प्लाजा मुख्य बाजार में संचालित आकाशगंगा मोबाइल शॉप पर जीएसटी का छापा. जीएसटी टीम मोबाइल शॉप के अंदर खंगाल रही दस्तावेज। लोकल कंपनी के मोबाइल को ओरिजिनल बनाकर बेचने की मिली थी शिकायत .
मोबाइल शॉप संचालक द्वारा ग्राहकों को लाखों करोड़ों का लगाया जा रहा चूना, पूर्व में भी कई ग्राहक कई जगह कर चुके हैं शिकायत. आकाश गंगा मोबाइल संचालक द्वारा विवादित भूमि खरीदने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर मामले में भी कई बार नाम आ चुका सामने मोबाइल संचालक द्वारा एनजीटी की गाइडलाइन को उल्लंघन करते हुए बिहार नदी पर किया गया अवैध रूप से कब्जा प्लाटिंग कर कर रहे हैं जमीन की बिक्री.
रीवा जिले में लगातार छापेमार कार्यवाही की जा रही है जहां पूर्व में भी शिल्पी प्लाजा स्थित आकाशगंगा मोबाइल में कार्यवाही की जा चुकी है। जहां बड़े पैमाने पर ग्राहकों द्वारा यह शिकायत की जा रही थी कि आकाशगंगा मोबाइल संचालक द्वारा डुप्लीकेट कंपनी को ओरिजिनल बताकर मोबाइल दिया जा रहा है साथ ही 0% ब्याज का बोर्ड लगाकर ग्राहकों से तीन या चार हज़ार तक का डाउन पेमेंट लिया जाता है। वही बीमा के नाम पर यह कहा जाता है कि यह आदमी का बीमा है मोबाइल का बीमा नहीं है, जब ग्राहक द्वारा मोबाइल फोन गुम हो जाता है या किसी भी प्रकार की समस्या आ जाती है तो यह कहा जाता है कि यह मोबाइल फोन का बीमा नहीं आदमी का बीमा होता है, आदमी के खत्म होने पर हमारे द्वारा आपको पैसे दिए जाएंगे और फिर जब इस बात को लेकर दुकानदार से बातचीत की जाती है तो वह बाहरी लड़कों को बुलवाकर मारपीट करने के लिए उतारू हो जाता है जिसकी शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है।
बता दे की सिविल लाइन थाना अंतर्गत शिल्पी प्लाजा में सेंट्रल जीएसटी ने छापा मार कार्रवाई की है। सूत्रों की मानें तो आकाश गंगा मोबाइल शॉप में दबिश दी है। वहां लेनदेन के दस्तावेज खंगाले जा रहे है। दावा है कि लाखों रुपए की कर चोरी की संभावना है। ऐसे में दुकान का शटर गिराकर अंदर सर्चिंग की जा रही है। खबर लिखे जाने तक जीएसटी टीम बारी-बारी से दुकान का स्टाक, खातों का लेनदेन जांच रही थी।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 11 बजे सेंट्रल जीएसटी टीम ने गंगा मोबाइल शॉप में रेड कार्रवाई की है। चर्चा है कि दुकानदार लोकल कंपनी के मोबाइल को ओरिजिनल बनाकर बेचता था। ऐसे में लाखों रुपए की कमाई ग्राहकों को चूना लगाकर की है। जिसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने जीएसटी कार्यालय में जाकर की थी। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर गोपनीय जांच की थी।
सुबह से शाम तक चलती रही कार्रवाई
31 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आकाश गंगा मोबाइल शॉप का शटर गिरा रहा है। जबकि पूरा दिन सेंट्रल जीएसटी टीम के आला अधिकारी दुकान के अंदर ही मौजूद रहे है। आधा दर्जन सदस्यों वाली टीम ने मीडिया से बात तक नहीं की है। अनुमान है कि देर रात तक कार्रवाई जारी रहेगी। जिससे बड़ी जीएसटी चोरी का पर्दाफाश हो सके।