बॉलीवुड फिल्म Drishyam 2 में नजर आए रीवा के दिव्यांशु, अभिनेत्री तब्बू के बेटे का चरित्र निभाते दिखें

 
IMAGE

Ajay Devgn Drishyam 2 : रीवा की कला समृद्ध भूमि ने एक से बढ़कर एक कलाकारों को जन्म दिया है। इन कलाकारों ने देश विदेश में अपनी कला का परचम लहराया है। इन दिनों शहर के फ़िल्म एवं थियटर एक्टर दिव्यांशु सिंह परिहार (Film and theater actor Divyanshu Singh Parihar) बॉलीवुड की फ़िल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) में नज़र आ रहे हैं।

IMAGE

दिव्यांशु (Divyanshu) इस फ़िल्म में अभिनेत्री तब्बू (actress tabu) के बेटे का चरित्र निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक (Film directed by Abhishek Pathak) ने किया है जिसमे अजय देवगन एवं अक्षय खन्ना (Ajay Devgan and Akshaye Khanna) जैसे बड़े स्टारकास्ट मुख्य भूमिका में हैं।

पीपीटीसी के छात्र रहे दिव्यांशु

रायपुर कर्चुलियान तहसील (Raipur Karchulian Tehsil) के बरहदी गाँव (Barhadi Village) में जन्मे दिव्यांशु ने प्रारंभिक शिक्षा बालभारती स्कूल (Balbharti School) से तथा ग्रेजुएशन पेंटियम पॉइंट टेक्निकल कॉलेज (Graduation Pentium Point Technical College) से किया। कॉलेज के समय से ही दिव्यांशु ने थिएटर करते हुए एक्टिंग की बारीकियां सीखना शुरू कर दी ।

शहर की सक्रिय नाट्य संस्था रंग उत्सव नाट्य समिति और मंडप आर्ट्स (Theater Institute Rang Utsav Natya Samiti and Mandap Arts) के अंतर्गत पिछले 5 सालों से एक्टिंग सीख रहे है। इस दौरान लगातार फिल्म्स के लिए ऑडिशन भी देते रहे। मुम्बई जाने के बाद वहाँ सैकड़ो कास्टिंग कंपनी और प्रोडक्शन हाउसेस (Casting Companies and Production Houses) में ऑडिशन का सिलसिला शुरू हुआ। दृश्यम 2 के लिए लगभग 200 लोगो का ऑडिशन हुआ था और तीन राउंड ऑडिशन (three rounds audition) के बाद यह रोल दिव्यांशु ने हासिल किया।

कहा- शानदार रहा एक्सपीरियंस

दिव्यांशु इसके पूर्व नेटफ्लिक्स (ex netflix) की जादूगर फ़िल्म प्रोडक्शन का हिस्सा भी रहे हैं साथ ही उन्होंने 2 वेब सीरीज़ (2 web series) और कुछ एड फिल्म्स (ads film) में भी काम किया है। दिव्यांशु का कहना है कि – रंगमंच में एक्टिंग और बैकस्टेज (Acting and Backstage) सीखने के बाद इतनी बड़ी फिल्म में प्रैक्टिकल करने का यह मौका बहुत अद्भुत था।

अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना तथा सौरव शुक्ला (Ajay Devgan, Tabu, Akshaye Khanna and Saurav Shukla) जैसे बड़े और मँजे कलाकारों को एक्टिंग करते देखना एक लाइफ चेंजिंग अनुभव रहा। इस सफलता ने उनका हौसला और लगन बढ़ाया है ।

दिव्यांशु की इस सफलता पर उनकी माता रीता सिंह परिहार एवं पिता अशोक सिंह परिहार (Mother Rita Singh Parihar and father Ashok Singh Parihar) (अशोका कंस्ट्रक्शन्स) (Ashoka Constructions) ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि हमे बच्चों को उनके मन का काम करने के लिए हमेशा प्रेरित करना चाहिए ताकि वो खुशी खुशी पूरी लगन से काम करते हुए अपने सपने पूरे कर सके।

दिव्यांशु के इस सुयश पर पेंटियम पॉइंट कॉलेज के सीएमडी श्री बी.एन. त्रिपाठी(CMD of Pentium Point College Shri B.N. tripathi), डायरेक्टर एस. के.त्रिपाठी, (Director S. K. Tripathi) मण्डप आर्ट्स के निदेशक मनोज मिश्रा (Manoj Mishra, director of Mandap Arts) रंग उत्सव नाट्य समिति के निदेशक अंकित मिश्रा,(Ankit Mishra, Director of Rang Utsav Natya Samiti) वरिष्ठ कलाकार राज तिवारी भोला, अखंड प्रताप सिंह, सुधीर सिंह (Senior actors Raj Tiwari Bhola, Akhand Pratap Singh, Sudhir Singh) एवं साथी कलाकारों एवं गृह ग्राम बरहदी की जनता ने हर्ष व्यक्त किया है।

Related Topics

Latest News