रीवा पुलिस की बड़ी उपलब्धि बाइकर्स गैंग का पर्दाफाश : दो नाबालिग समेत 6 अपराधी गिरफ्तार, 10 बदमाश अभी भी फरार

 
शिवांक तिवारी के विरूद्ध NSA की कार्यवाही
दो बाल अपचारी सहित 6 अपराधी गिरफ्तार, 10 बदमाश अभी फरार

REWA NEWS : इन दिनों रीवा जिलों में बाइकर्स गैंग का लगातार तांडव मचा हुआ है एवं रीवा वासियों में दहशत का खौफ फैला हुआ था. वही हाल ही में कराहिया गोली कांड एवं एजी कॉलेज गोलीकांड साथ ही बजरंग नगर के पास हुई मारपीट, चोरहटा गोलीकांड, रतहरा के पास उपसरपंच की लाश मिलना, एवं द डार्क कैफे में कट्टा लहराते तोड़फोड़ करना एमपी 17 में गोली चलाने जैसी घटना एवं रीवा में लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए पुलिस ने कमर कसते हुए ऑपरेशन क्लीन मिशन शुरू किया। 

आपको बता दें कि रीवा जिले में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, चोरी, महिलाओं से चेन स्नैचिंग,डकैती, बांका लहराना, कट्टे से हवाई फायर जैसे कई गंभीर अपराध रीवा में लगातार जोरों शोरों से बढ़ रहे थे, जिसको लेकर रीवा वासियों में काफी खौफ मचा हुआ था. हर रोज कहीं ना कहीं कोई बड़ी वारदात होती ही रहती थी, साथ ही नशे को लेकर रीवा काफी चर्चा में रहता है नशे पर कब तक लगाम लगेगा यह तो प्रदेश सरकार और रीवा पुलिस ही बता पाएगी लेकिन रीवा जिले में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया गया.  

इस अभियान में रीवा जिले के नाबालिक से लेकर बलिक तक के सभी आवारागर्द  एवं आदतन अपराधियों की धरपकड़ शुरू करते ही अपराधियों में खौफ सा फ़ैल गया था। आपको बता दें कि हाल ही में हुए कराहिया गोलीकांड में बाइकर्स गैंग का हाथ था जहां हवाई फायर करते हुए रीवा के कई स्थानों पर बाइकर्स गैंग द्वारा लंबे समय से अपराध किए जा रहे थे, वही रीवा पुलिस ने बाइकर्स गैंग पर विराम लगाते हुए बाइकर्स गैंग का पर्दाफाश किया है. आपको बता दें कि रीवा शहर में बाइकर्स गैंग के मुख्य आरोपी मंटू के ऊपर NSA की कार्यवाही की गई है साथ ही अन्य आरोपियों को भी आईपीसी की धारा के तहत मुजरिम बनाया गया है। 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि रीवा न्यूज़ मीडिया ने लगातार रीवा में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को लेकर कई बार खबरें प्रकाशित की थी साथ ही बढ़ते अपराध के साथ-साथ पीड़ित लोगों ने संपर्क करते लोगो ने अपने अपने क्षेत्र के बारे में बाइकर्स गैंग की जानकारी दी उनकी खबरों को भी प्रमुखता से उठाया गया और यह बताए गए कि रीवा जिले में बाइकर्स गैंग का किस तरह खौफ बढ़ रहा है,आपको बता दें कि आज रविवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में गैंग का खुलासा किया है जिसपर दो नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं जबकि 10 आरोपी अभी भी फरार हैं। 

पढ़िए कब कहां और कैसे हुई घटना...

press confrence rewa

शहर में एक सप्ताह से तांडव मचा रहे बाइकर्स गैंग (bikers gang) को पुलिस ने पकड़ा है। सूत्रों की मानें ताे चाय सुट्टा बार (Tea Sutta Bar) (द डार्क कैफे) (The Dark Cafe) में अज्ञात बदमाशों ने कट्टा लहराते हुए जमकर तोड़फोड़ की थी। साथ ही बाइकों को छतिग्रस्त कर दिया था। वहीं करहिया मंडी के पास हुई दूसरी घटना में बाईकर्स गैंग  (bikers gang) ने हवाई फायर करते हुए पत्थरबाजी कर सनसनी फैलाई। जबकि पुलिस एक सप्ताह के अंदर हुई वारदातों को बाइकर्स गैंग  (bikers gang) से जोड़कर देख रही थी।

बता दे की एसपी नवनीत भसीन (SP Navneet Bhasin) के निर्देश पर शहर के सभी थाना प्रभारियों ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को खोजना शुरू की। जिसके बाद दो बाल अपचारी सहित 6 अपराधी गिरफ्तार हुए है। वहीं 10 बदमाश अभी फरार है। आरोपियों की निशानदेही पर तीन बाइकों के साथ एक देशी कट्टा व कारतूस जब्त हुआ है। मुख्य आरोपी मन्टू उर्फ शिवांक तिवारी के विरूद्ध NSA की कार्यवाही की गई है।

ऐसे हुआ खुलासा

रविवार की शाम पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि 8 सितंबर को फरियादी विपीन गुप्ता पुत्र सोमेश कुमार गुप्ता 29 वर्ष निवासी द्वारिका नगर थाना अमहिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि वह इन्द्रानगर में चाय सुट्टा बार (द डार्क कैफे) नाम से दुकान चलाता है। 7 सितंबर की रात 8 बजे कई बाईकों में सवार होकर मन्टू मिश्रा निवासी ढेकहा, नितीन सिंह, सुमित जायसवाल, आशीष साहू निवासी करहिया और 15-20 अज्ञात लड़के हाथ में लाठी, डण्डा, राड, धारदार औजार लेकर पहुँचे थे।

आए थे किसी और को मारने

पीड़ित ने दावा किया कि मेरी दुकान के सामने आकर भद्दी-भद्दी गाली देकर दुकान में रखे सामान में तोड़फोड़ करने लगे। मना करने पर मारने के लिए दौड़े। तब हम लोग, वहां से जान बचाकर भाग गये। लेकिन बदमाशों ने दुकान के बाहर खड़ी मोटर सायकिलों में भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए है। जिसके बाद समान पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आईपीसी की धारा 294, 427, 506, 147, 148, 149, 327, 458 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

समान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मन्टू उर्फ शिवांक तिवारी पुत्र विष्णुशंकर 25 वर्ष निवासी शांति विहार कालोनी स्थाई पता झिरिया थाना ताला जिला सतना, 2. शुभम परौहा उर्फ कुलदीप द्विवेदी पुत्र अरूण 24 वर्ष निवासी नकटी थाना ताला जिला सतना, सत्यम सिंह परिहार पुत्र लवकुश 23 वर्ष निवासी सिजहटा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना हाल बीडा मोड के आगे शुलभ काम्पलेक्स के पहले मुरलीधर तिवारी के किराये के मकान में, रोहित मिश्रा पुत्र सरोज प्रसाद 18 वर्ष निवासी नईगढी हाल करहिया थाना चोरहटा, दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।

इन आरोपियों की तलाश जारी 

रीवा पुलिस जिन आरोपियों को तलाश रही है। उनमे नितिन पटेल निवासी करहिया, सुमित जायसवाल निवासी करहिया, आशीष साहू निवासी करहिया, प्रतीक सिंह निवासी घिरमा नाला, आदर्श त्रिपाठी निवासी जेरूआ, रितु उर्फ पुष्पराज सिंह निवासी बांसघाट, दीपक साहू निवासी करौदी थाना ताला जिला सतना, फैजल मुसलमान निवासी किटवरिया, करण निवासी चमरौटी बस्ती करहिया, आकाश सिंह निवासी करहिया का नाम शामिल है।

Related Topics

Latest News