Rewa Sainik School में पैरासूट प्रदर्शन : जवानों ने बाइक स्टंट करके दिखाए एक से बढ़ एक करतब,आग में स्टंट मरकर जीता दिल

 
image google

रीवा सैनिक स्कूल (Rewa Sainik School) में पैरासूट प्रदर्शन के बाद 20 नवंबर को हीरक जयंती (Diamond Jubilee) का समापन हो गया है। कार्यक्रम के दूसरे दिन नेवी बैंड से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद सिख समुदाय ने तलबार बाजी, लठ बाजी, मुंह से आग निकलना, आग मुंह में लेना, आंख बंद कर तलबार चलना, टियूब लाइट खाना, अंगारों में चलना, लोहे की कील में चलना, वर्फ में लेटना, कोड़ा प्रदर्शन कर अतिथियों का दिल जीत लिया।

पैरा मोटर बाइक डिस्प्ले
जवानों ने पैरा मोटर बाइक डिस्प्ले (bike display) चलाकर एक से बढ़कर करतब दिखाए है। बुलेट से चलना, हाथ झोड़कर चलना,​ तिरंगा को सलामी देना। 60 किलोमीटर (60km) की स्पीड से प्लस के आकार में एक दूसरे को क्रॉस करना। आग में स्टंट मारना, ईंट की दीवार को तोड़ना आदि स्टंट शामिल है। अंत में थल, जल, वायु सेना के जवानों ने पैरासूट का प्रदर्शन कर दिल जीत लिया।

याद किये बचपन के दिन
जयपुर (jaipur) से आए आशुतोष मिश्रा (ashutosh mishra) ने बताया कि मेरा बैच 1990 में पास आउट हो चुका है। 32 वर्ष बाद आज हम लोग सैनिक स्कूल रीवा में एकत्र हुए है। मानों पूरा बचपन इन दो दिनों में निकल आया है। हमारे बैच में करीब 20 बच्चे थे। आज कोई सेना में अफसर तो कोई आईएएस व आईपीएस (IAS,IPS) अधिकारी है। जो बिजनेस (business) कर रहे है। वह टॉप पोजिशन में है।

image

ये पूरा छात्र हुए शामिल
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उप सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Army Chief Lieutenant General Upendra Dwivedi) इंडियन नेवी के वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी (Indian Navy Vice Admiral Dinesh Kumar Tripathi) सांसद जर्नादन मिश्रा सहित रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक, (Retired Lieutenant General KT Parnaik along with MP Janardan Mishra) रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह (Retired Lieutenant General AK Singh) रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस चौहान
(Retd Lt Gen DS Chauhan) रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल संदीप सिंह (Retired Lieutenant General Sandeep Singh) रिटायर्ड वॉइस एडमिरल अतुल कुमार जैन सहित सेवानिवृत शिक्षक (Retired teachers including retired Vice Admiral Atul Kumar Jain) उपस्थित रहे।

Related Topics

Latest News