REWA : शहर से ग्रामीण तक स्कूलों में ताबड़तोड़ निरीक्षण जारी : प्राचार्य पर भड़के BEO

 
iamge

रीवा। विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर.एल.दीपाकर ने आज शा उ मा वि करहिया का औचक निरीक्षण दोपहर 3: 00 बजे किया। निरीक्षण के समय को कक्षा 9, 10, 11 के अधिकांश छात्र मैदान एवं सड़कों पर घूमते मिले।

नहीं मिली शिक्षको की डायरी

निरीक्षण के समय विकास खंड शिक्षा अधिकारी उस समय हतप्रभ रह गए जब विद्यालय में 29 शिक्षकों के बीच मात्र 3 या 4 शिक्षकों के पास ही डायरी उपलब्ध मिली, जो डायरी मिली वह भी अपडेट नहीं पाई गई। जिस पर सभी शिक्षकों सहित प्राचार्य को भी कड़ी फटकार लगाई गई।

संस्था में प्राचार्य की कसावट देखने को नहीं मिल रही थी।  बच्चे कक्षा के अंदर शिक्षकों की उपस्थिति में भी शोर कर रहे थे।

अत्यंत न्यून मिला शैक्षणिक स्तर

शा उ मा वि करहिया नंबर 1 में कक्षा 1 से 12 तक के सभी कक्षाओं का शैक्षणिक स्तर अत्यंत न्यून मिला।

27 शिक्षकों को जारी हुआ एससीएन

शिक्षकों के कक्षाओं में अध्यापन कार्य को लापरवाही से देखते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने जहां कड़ी फटकार लगाई वहीं सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण चाहा है।

निरीक्षण दल में बीईओ आर एल दीपांकर के साथ जितेंद्र चतुर्वेदी, संजय द्विवेदी एवं शिवेंद्र पांडेय शामिल रहे।

Related Topics

Latest News