REWA : विंध्य की राजकुमारी मोहिना सिंह की गोवा में हुई सगाई : जानिए किस शाही परिवार से जुड़ रहा रिश्ता
Feb 11, 2019, 10:54 IST
मोहिना कुमारी की गोवा में हुई सगाई, जानिए किस शाही परिवार से जुड़ रहा रिश्ता - रीवा राजघराने के पुष्पराज सिंह की बेटी हैं मोहिना, टीवी सीरियल में करती हैं काम
रीवा। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम करने वाली रीवा की मोहिना कुमारी सिंह के जीवन का नया रिश्ता बनने जा रहा है। उनके विवाह के लिए सगाई कर दी गई है। गोवा में हुए इस समारोह में रीवा राजघराने के पारिवारिक सदस्य ही शामिल हुए। मोहिना के लिए रिश्ता उनके पिता एवं परिवार के सदस्यों ने तय किया है, उन्होंने भी रिश्ते में अपनी सहमति जताई, जिसके बाद सगाई की रस्म अदाएगी हुई है। इसके पहले अक्टूबर महीने में इस रिश्ते के लिए दोनों परिवार मिले थे। गोवा में हुए कार्यक्रम में दोनों पक्षों से केवल पारिवारिक लोग ही शामिल हुए। अब विवाह में बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें दोनों तरफ के सभी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
सतपाल महराज के बेटे से हो रही है शादी
रीवा के महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव की पोती एवं पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह की बेटी मोहिना कुमारी का उत्तराखंड के शाही परिवार से रिश्ता जुड़ा है। सतपाल महराज आध्यात्मिक गुरु होने के साथ ही उत्तराखंड सरकार में मंत्री हैं। उनके बेटे सुयश रावत के साथ मोहिना की शादी होने जा रही है। सुयश कारोबारी हैं, साथ ही सामाजिक सेवा के क्षेत्र से भी जुड़े हैं। कुछ समय पहले सतपाल महाराज रीवा भी आए थे और मोहिना के भाई दिव्यराज सिंह के लिए विधानसभा चुनाव में सिरमौर क्षेत्र में पहुंचकर प्रचार भी किया था।
दिसंबर में विवाह होने का अनुमान
रीवा राजघराने की ओर से सगाई होने की बात तो कही गई है लेकिन अभी विवाह की तारीखों की जानकारी नहीं दी गई है। कहा जा रहा है दिसंबर महीने में विवाह हो सकता है। यह विवाह कार्यक्रम रीवा किले से ही होगा। इसके बाद मुंबई एवं अन्य शहरों में फिल्मी कलाकारों एवं राजनीति से जुड़े लोगों के लिए पार्टी आयोजित की जाएगी।
टीवी से लंबे समय से जुड़ी हैं मोहिना
मोहिना कुमारी टीवी के रियलिटी शो से लंबे समय से जुड़ी रही हैं। उन्होंने डॉंस के रियलिटी शो में इंट्रीकर रीवा को नई पहचान दिलाई थी। इसके बाद से अन्य कई सीरियलों में काम करने लगी। कुछ वर्षों से लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रमुख किरदार निभा रही हैं। इन सबके बीच वह परिवार से भी हमेशा जुड़ी रही हैं। भाई दिव्यराज सिंह के चुनाव में हर बार वह मोर्चा संभालती हैं और विपरीत परिस्थियों को उनके पक्ष में करती रही हैं। दशहरे के दिन होने वाले रीवा किले में पारंपरिक त्योहार में भी वह हर बार शामिल होती हैं।