REWA BREAKING : एयरक्राप्ट क्रैश में घायल हुए ट्रेनी पायलट सोनू यादव को किया एयरलिफ्ट, DGCA मुंबई ने की जांच

 
image

रीवा में एयरक्राप्ट क्रैश (aircraft crash) में घायल हुए ट्रेनी पायलट सोनू यादव (Trainee Pilot Sonu Yadav) को एयरलिफ्ट किया जाएगा। फाल्कन एविएशन एकेडमी के मैनेजर वत्सल रस्तोगी ने बताया कि इसका खर्च कंपनी उठाएगी। आज DGCA मुंबई के तकनीकी दल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। DGCA दिल्ली की टीम ने रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी देखी ओर कंपनी से पूछताछ की। रीवा में गुरुवार रात ट्रेनी प्लेन क्रैश हो गया था।

image

हादसे में बिहार के पटना के रहने वाले पायलट कैप्टन विमल कुमार (54) की मौत हो गई। राजस्थान के छात्र सोनू यादव (22) घायल हैं। हादसा चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में हुआ। ट्रेनी विमान आम के पेड़ से टकराकर मंदिर के शिखर पर गिर गया था। सोनू को घायल हालत में एसजीएमएच (sanjay gandhi hospital rewa) रीवा लाया गया था। परिजन बेहतर इलाज के लिए जयपुर (jaipur) ले जाना चाहते हैं। यहां क्लिक कर पढ़ृिए, पूरा मामला

यह भी पढ़े : प्रत्यक्षदर्शी ने बताया हादसे का खौफनाक मंजर,कोहरे के कारण रास्ता भटका प्लेन : पढ़िए क्रैश होने की पूरी घटना

Related Topics

Latest News