REWA : व्यापारियों ने राजेंद्र शुक्ल के विरुद्ध खोला मोर्चा, जानिए क्या है पूरा मामला

 
IMAGE

रीवा। बोदाबाग रोड के दुकानदारों ने स्थानीय विधायक राजेन्द्र शुक्ल के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। सिरमौर चौक से बोदारोड  की नगर निगम रीवा न्याय बाजार की 178 दुकानें रविवार को पूरी तरह दुकानदारो ने बन्द रखी। सभी दुकानदारो ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी दुकानें बन्द कर सिरमौर चौक में रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल एवं समदरिया बिल्डर्स के माल एवं शोरूम का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि रीवा विधायक शहर की शासकीय जमीनें बिल्डरों को बेचकर गरीबएवं छोटे दुकानदारों की रोजी- रोटी का साधन छीन कर पूंजीपतियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की राजनीति कर रहे हैं। सभी 178 दुकानदारो ने आक्रोशित होकर संकल्प लिया है कि आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल को हराकर पूर्व विधायक बनाकर सांस लेगे। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी एवं मुख्यमंत्री के नाम चोरहटा हवाई पट्टी में ज्ञापन भी सौपा। सभी दुकानदारो ने अपनी रोजी रोटी बचाने के लिए शहर के अन्य दुकानदारो से सम्पर्क कर शासकीय जमीनों को बिल्डरों को बेचकर स्वयं का विकास करने की मुहिम सिरमौर चौक से शुरू करेगे।

बता दें कि नगर निगम रीवा द्वारा गरीब दुकानदारों को पक्की दुकाने बना कर नो लास नो प्राफिट योजना के तहत पूर्व में आवंटित की गई थी। एवं 2042 तक दुकानों की लीज का नवीनीकरण करते हुये सम्पत्ति कर एवं अन्य कर प्रतिवर्ष नगर निगम द्वारा जमा कराया जा रहा है। लेकिन रीवा विधायक शासकीय जमीनों एवं बिल्डरों से प्रेम के कारण छोटे गरीब दुकानदारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।

दुकानदारो ने कहा कि दुकानों के पीछे फुटकर सब्जी मण्डी एवं टेम्पो टैक्सी स्टैण्ड नगर निगम द्वारा हाल ही में बनवाया गया है जिसमें करोड़ो रूपये खर्च किया गया। यातायात कार्यालय भी सिरमौर चौक में शासकीय बंगले में स्थापित किया गया। इसमें भी लाखों रूपये खर्च किये गये। लेकिन स्थानीय विधायक के तुगलकी निर्णय के चलते जनता के करोड़ों रूपये बर्बाद कर दिया गया।  बोदाबाग मार्ग के सभी 178 दुकानदारों ने अपने हक एवं रोजी रोटी के लिये संघर्ष जारी रखने का निर्ण लिया है।

दुकानो को बन्द कर केन्द्रीय मन्त्री गड़करी एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वालो में बृजवासी प्रसाद तिवारी, राजेश मिश्रा बब्बू, बृजेन्द्र सिंह, सच्चिदानन्द मिश्रा, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. सुभाष पाण्डेय, गया प्रसाद मिश्रा, अजय सोनी, अनिल गुप्ता, अविनास कनौजिया, अंजनी सिंह, हिमांसू मिश्रा, वेद प्रकाश गुप्ता, अरूण सिंह, विकास गुप्ता, संतोष पाण्डेय, नितिन द्विवेदी, नरेन्द्र गुप्ता, अनिल पाण्डेय, सौरभ सिंह, जीतू पाण्डेय, दिलराज सिंह, दिलीप तिवारी, रानू सेन, रामपाल सेन, राजेश कुशवाहा, संगीत भारतीय, ओम प्रकाश अग्रवाल, बाबूलाल कुशवाहा, योगेन्द्र सिंह यादव, ललिता कुशवाहा, सुरेन्द्र कनौजिया, हेमन्त अग्रवाल, रवि कनौजिया, संजय त्रिपाठी, पंकज सिंह, अजीत सिंह, सुरेश शुक्ला, सुषमा कनौजिया, नरेश शुक्ला, राधेश्याम तिवारी, राजकुमार, चित्रेन्द्र गुप्ता, रावेन्द्र सिंह सेगर, अंसुमान जीतू राजपाल, नितिन राजपाल, दया शंकर सिंह, गुड्डू, रूपेश किराना, राजमणि शर्मा, राजेश पाण्डेय, दीपक चतुर्वेदी, महेन्द्र सिंह, वंशमणि प्रकाश तिवारी, वीरेन्द्र गुप्ता, मनीष द्विवेदी, तुषार गोयल, प्रेमलाल, अखिलेष गुप्ता, म्यूजिक पैलेस, मो0 आशिफ, मुकश तिवारी, कैलाश ताम्रकार आदि दुकानदार शामिल हैं।

Related Topics

Latest News