रीवा में जगह जगह मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती : युवाओं ने नशे को हाथ नहीं लगाने की ली प्रतिज्ञा

 
image

रीवा जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस (national unity day) के रूप में मनाई गई। 31 अक्टूर को स्वामी विवेकानंद पार्क (Swami Vivekananda Park) में रन फॉर यूनिटी (run for unity) का आयोजन किया गया। जहां कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन (Collector Manoj Pushp and SP Navneet Bhasin) द्वारा एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाई। रन फॉर यूनिटी दौड़ में एक सैकड़ा से ज्यादा छात्र-छात्राएं व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

image

स्वामी विवेकानंद पार्क में छात्रों को कलेक्टर मनोज पुष्प एकता की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आज से हम सब प्रतिज्ञा लेते है कि कभी नशा को हाथ नहीं लगाएंगे। साथ ही अपने आसपास नशा करने वाले लोगों को भी जागरूक करेंगे। एसपी ने बताया कि एकता ही पहचान है। एकता में ही शान है। एक रहे जो राष्ट्र सदा वह बनता महान है।

image

महापौर ने किया प्रतिमा में माल्यार्पण
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के उपलक्ष्य में सामान तिराहा स्थित प्रतिमा में महापौर अजय मिश्रा बाबा ने माल्यार्पण किया है। इस दौरान पूर्व सांसद देवराज पटेल, पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह, वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद नीतू अशोक पटेल, वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद रवि तिवारी, पूर्व विधायक विद्यावती पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

गोविंदगढ : पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय  गोविन्दगढ़ मे गोविंदगढ थानेदार शिवा अग्रवाल द्वारा मय स्टाफ़ सहित बच्चो के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, एवं नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा पर संवाद किया गया ।

image

केंद्रीय जेल रीवा में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

image

राष्ट्रीय एकता दिवश पर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनई में पुलिस थाना रायपुर कर्चुलियान द्वारा स्टाफ़ सहित जागरूकता का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा पर भी संवाद किया गया

image

Related Topics

Latest News