REWA से RANI KAMLAPTI के बीच सतना मार्ग से चलेगी एक स्पेशल ट्रेन

 
FSDF

जबलपुर . ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा-रानी कमलापति-रीवा  के मध्य 15 ट्रिप के लिए रेल प्रशासन द्वारा एक  स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन से होकर गन्तव्य को जायेगी। इस सम्बन्ध में सीनियर डी सी एम श्री विश्व रंजन ने बताया कि गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति-रीवा ट्रेन दिनांक 20.04.2024 से 27.07.2024 (प्रत्येक शनिवार) को रीवा स्टेशन से 12.30 बजे प्रस्थान कर, 13.20 बजे सतना स्टेशन से होकर रात में 21.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा- रानी कमलापति  ट्रेन दिनांक 20.04.2024 से 27.07.2024 (प्रत्येक शनिवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात में 22.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को सुबह 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी सहित शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी आदि के  24 कोच रहेंगे। यह गाड़ी के रीवा से प्रारंभ होकर दोनों दिशाओं में मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Topics

Latest News