विंध्य क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का बड़ा कार्यक्रम,दिल्ली और पंजाब के सीएम करेंगे शिरकत

 
image

 मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी ताल ठोंकने लगी हैं. जहां एक ओर बीजेपी ‘जन आर्शीवाद' का सहारा ले रही वहीं कांग्रेस ‘जन आक्रोश' का प्रदर्शन कर रही है. वहीं इन सबके बीच आम आदमी पार्टी भी अपनी ताकत झोंकने लगी है. प्रदेश में चुनावी महौल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी 18 सितंबर को रीवा मे एक विशाल जनसभा करने वाली है, जिसमें दिल्ली और पंजाब के सीएम शिरकत करेंगे.

विंध्य क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का बड़ा कार्यक्रम

आम आदमी की तरफ से पंजाब के विधायक और मध्य प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी दिनेश चड्ढा ने सीधी में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी और कांग्रेस को जनता पूरी तरह से नकारने का मन बना चुकी है. विंध्य क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. आगामी 18 सितंबर को रीवा मे एक विशाल जनसभा होगी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह को संबोधित करेंगे.

दिनेश चड्ढा ने कहा कि हर जगह लोगों के मन में परिवर्तन का भाव दिख रहा है आम आदमी पार्टी की विकासवादी सोच और साफ सुथरी छवि के कारण लोगों का विश्वास बढ़ा है. आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और मध्य प्रदेश का समग्र विकास होगा.

चुरहट विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनेन्द मिश्र राजन का कहना है अभी तक डराने की राजनीति हो रही थी. कोई पहले 20 साल तक राज्य किया फिर उसके बाद किसी और को मौका मिला. लेकिन अब जनता को उनके सुख-दुख में खड़े होकर कार्य करने वालों की जरूरत है. ऐसे में पूरी तरह से परिवर्तन की स्थिति बनी हुई है जनता को अच्छे पार्टी अच्छे नेता की तलाश थी, जो आम आदमी पार्टी के रूप में निकलकर करके सामने आई है. आने वाले दिनों में बीजेपी और कांग्रेस का मध्य प्रदेश से सफाया होता दिखेगा.

Related Topics

Latest News