रीवा में ABVP का आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, पहलगाम हमले के विरोध में आतंकवाद का पुतला दहन
 
                                 
                              ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए दर्दनाक आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) रीवा नगर इकाई ने गुरुवार सुबह शहर के प्रमुख कॉलेज चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन कर आक्रोश जताया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जमकर ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘देश विरोधी ताकतें होश में आओ’ जैसे नारे लगाए।
नगर मंत्री हर्ष साहू ने कहा कि यह घटना भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश के लिए बेहद दुखद और शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने धर्म के आधार पर निर्दोष लोगों को निशाना बनाया, जो एक कायराना हरकत है। उनका कहना था कि इस हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आतंकवादी संगठन देश की शांति और सौहार्द को बिगाड़ने के लिए लगातार साजिश रच रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला विशेष रूप से हिंदू समाज को टारगेट करके किया गया है, जो बेहद निंदनीय है।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि आतंकी संगठनों ने छुट्टियां मनाने गए नवविवाहित जोड़ों और पर्यटकों को भी नहीं छोड़ा। धर्म पूछकर उनकी हत्या की गई, जो सभ्य समाज के लिए कलंक है। इस घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है और ABVP ने रीवा में विरोध दर्ज कराते हुए सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की मांग की है।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए। सभी ने आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतले को आग के हवाले कर विरोध जताया। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि देश एकजुट होकर आतंकवाद का समूल नाश करे। इसके लिए केंद्र सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी आतंकी संगठन इस तरह की कायराना हरकत करने की हिम्मत न कर सके।
पुतला दहन कार्यक्रम में ABVP के नगर मंत्री हर्ष साहू, नगर सह मंत्री शुभम द्विवेदी, कॉलेज प्रमुख आदित्य पांडे, छात्र नेता अमित शर्मा, रजत पटेल सहित बड़ी संख्या में परिषद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 
 